सिवनी 01 अप्रैल 2023
सिवनी यशो :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के प्रदेश नेतृत्व द्वारा पूर्व विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जिला भाजपा के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता विनोद सोनी को विधि एवं कानून कार्य विभाग की कार्यकारणी में प्रदेश का सह संयोजक बनाये जाने पर क्रांतिकारी सुभाष मंच के द्वारा उनका अभिनंदन सुभाष मंच के कार्यालय में किया गया ।
इस अवसर पर क्रांतिकारी सुभाष मंच के अध्यक्ष मनोज मर्दन त्रिवेदी ने कहा कि सुभाष मंच के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता विनोद सोनी को नई राजनैतिक जिम्मेदारी प्राप्त होना हमारे लिये प्रसन्नता का विषय है ।
इस अवसर पर अधिवक्ता विनोद सोनी ने भारत माता एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर कन्याओं आर्शीवाद लिया मंच के सदस्यों ने उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और सभी उपस्थित सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर क्रांतिकारी सुभाष मंच के नितिन भार्गव, रूपेश मिश्रा, अंकित चौरसिया, ओमप्रकाश गोलू शर्मा, अतुल मालू, हिदेश साहू, अभिषेक पाराशर, अरविंद बघेल, हरिओम सोनी,सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



