
सिवनी ०3 मई 2023
छपारा यशो:– लोक निर्माण विभाग परियोजना से 373•56 लाख रूपये कि लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल बीजा देवरी में भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। गत दिनों जनपद पंचायत छपारा के अध्यक्ष सदम सिंह वरकडे द्वारा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बीजा देवरी पहुंचकर निर्माणाधीन स्कूल भवन का निरीक्षण किया उनके साथ क्षेत्रीय पत्रकार एंव पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के द्वारा स्वीकृत स्कूल भवन में लगाए जाने वाला लोहा बीम कॉलम में कहीं-कहीं स्टीमेट से कम एमएम का लोहा का उपयोग किया जा रहा है जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बीम कॉलम में लगने वाला लोहा एस्टीमेट के हिसाब से लगाया जा रहा है जबकि इस तरह के भवन क्षेत्र में और भी बनाए जा रहे हैं जहां पर लोहा की गुणवत्ता स्टीमेट के आधार पर है पर इस भवन में अनेकों स्थान पर बीम कॉलम पर 12 एमएम का लोहा का उपयोग किया जा रहा है ।
जो कई संदेह को जन्म देता है शिक्षा के मंदिर के निर्माण कार्य में लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई जिला सिवनी कोई भी कर्मचारी स्थल पर मौजूद नहीं था ऐसी स्थिति में इतनी बड़ी लागत से बनाए जाने वाले स्कूल भवन बगैर तकनीकी अधिकारी की मौजूदगी में निर्माणाधीन है आश्चर्य की बात है जनपद पंचायत के अध्यक्ष संदम सिंह वरकड़े से निर्माणाधीन स्कूल भवन में कार्यरत मजदूरों ने अपनी मजदूरी बढ़ाने की मांग की एवं स्कूल भवन के निर्माण में शासन के मापदंड को ध्यान में रखकर बनाए जाने की बात कहकर जनपद पंचायत के अध्यक्ष अपने आगामी कार्यक्रम में रवाना हो गए उन्होंने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की अपेक्षा व्यक्त की है ।