छिंदवाड़ाधर्मनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

आज हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन, 7 को शोभायात्रा

7 को भव्यता के साथ निकाली जाएगी हनुमान जी की शोभायात्रा
 सिवनी 05 अप्रैल 2023
   बरघाट यशो – नगर की हनुमान जन्मोत्सव समिति व बजरंग दल के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर जारी है, 6 अप्रैल गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बस स्टैंड व्यामशाला में प्रातः 10:00 से पूजन अर्चन का कार्यक्रम एवं हनुमान चालीसा पाठ रखा गया है आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा ।  हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के राम व हनुमान मंदिरों में सुबह से ही पुजन अर्चन व हनुमान चालीसा पाठ भी किया जायेगा। वही बरघाट के सबसे प्राचीन मंदिर बंजरग चौक में भक्त द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर चांदी का मुकुट चढ़ाया जायेगा।
 वही हनुमान जन्मोत्सव के दूसरे दिन 7 अप्रैल शुक्रवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर मुंडापार से पवन पुत्र हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा जुलूस निकाला जायेगा, जिसमें रास्ते पर आपने प्रतिष्ठित और घरों के सामने भक्तगण द्वारा शरबत, केले, हलुआ, लड्डूओ सहित अन्य फलो से शोभा यात्रा का स्वागत किया जायेगा।  प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव को भव्यता के साथ मनाने की तैयारी बजरंग दल सहित व्यामशाला के सदस्यों व क्षेत्रवासियों के द्वारा की जा रही है बताया गया है कि इस शोभायात्रा में उत्तर प्रदेश से आई झांकी जिसमें आग उगलते शेषनाग, 12 फीट के भूत, मां काली जी का विकराल रूप की झांकी, औघड़ बाबा की झांकी एवं राम दरबार सहित युवाओं का अखाड़ा भी सम्मिलित रहेगा। सिवनी से मातृशक्ति का अखाड़ा एवं कान्हीवाड़ा से बजरंग अखाड़ा भी इस शोभायात्रा में अपना अदभुत प्रदर्शन दिखाएगा।    
        समस्त क्षेत्रवासियों को बजरंग दल व हनुमान जन्मोत्सव समिति ने हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। शोभायात्रा के बाद रात्रि 7:00 बजे से बस स्टैंड में विशाल भंडारा भी आयोजन किया गया है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!