मण्डला 03 अप्रैल 2023
मण्डला यशो:- मां नर्मदा की परिक्रमा के पुण्य लाभ अर्जित करने उत्तरवाहिनी नर्मदा परिक्रमा के तहत बडी संख्या में नर्मदा भक्त मण्डला स्थित राजराजेश्वरी मंदिर के व्यास नारायण मंदिर से उत्तर वाहिनी नर्मदा पंचकोसी परिक्रमा आरंभ किया गया परिक्रमा यात्रा मण्डला, महाराजपुर, नर्मदा संगम सहित नर्मदा तट के विभिन्न प्रमुख धार्मिक स्थलों से होते हुए नर्मदा उत्तरवाहिनी परिक्रमा पथ से यात्री भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के मार्ग में आगमन हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नर्मदा परिक्रमा यात्रियों का कार्यालय परिसर में रोककर उनका स्वागत करते हुए अल्पहार एवं चाय का वितरण किया इस अवसर पर परिक्रमा में शामिल सभी नर्मदा भक्तों ने पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही सेवा की भूरी-भूरी प्रशंसा की गौरतलब है कि जिले में कोरोना संकट काल के समय सेवा कार्य सहित सनातन संस्कृति एवं विभिन्न हिंदू धार्मिक आयोजनों सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य खेल आयोजन, रक्तदान सहित सेवा के अनेक कार्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा निरंतर किये जा रहे हैं।



