छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

उद्योग प्रारंभ होने में आयेगी गति – तेजबली

बस आपरेटर संघ ने रेल प्रारंभ होने पर सांसद का आभार जताया

सिवनी 28 अप्रैल 2023
सिवनी यशो:- प्रायवेट बस आपरेटर संघ सिवनी ने जिले को एक नहीं अनेक रेलों की सौगात बालाघाट सिवनी के सांसद ढालसिंह बिसेन के माध्यम से मिलने पर अध्यक्ष तेजबली सिंह ने शुभकामनाऐं दी है, साथ ही तेजबली सिंह ने कहा है कि रेल के आभाव में सिवनी में कोई बडे उद्योग प्रारंभ नहीं हो सके लेकिन लंबी दूरी की रेलों के माध्यम से अब आवागमन एवं माल लोडिंग में भी सुविधा होगी।
संघ के अध्यक्ष ने कहा कि रेल प्रारंभ होने का लाभ ग्रामीण विद्यार्थियों को आवागमन में सुविधा प्रदान करेगी, वहीं छोटे व्यापारी जो गांव जाकर व्यापार करते है उन्हें अपने व्यवसाय को संवारने में मदद मिलेगी, किसान वर्ग जो प्रतिदिन किसी ना किसी काम से नगर मुख्यालय आते है उन्हें रेल से आराम दायक यात्रा का लाभ मिलेगी।
श्री तेजबली ने आगे बताया कि सिवनी संसदीय क्षेत्र में लंबे समय बाद ऐसे सांसद डा ढालसिंह बिसेन है जो जिलेवासियों कीहर समस्या के निराकरण को लेकर सक्रिय नजर आ रहे है। आपने आगे बताया कि रेल प्रारंभ होने से लोगों को जहां खुशी है वहीं नागपुर छिंदवाडा एवं बरघाट रोड में फ्लाई ओवर ब्रिज ना होने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है, अत: शीघ्र फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाता है तो लोगों को राहत मिल सकती है।
रेल प्रारंभ होने पर बस आपरेटर संघ के रमानसिंह सनोडिया, संजीव जैन पवन दिवाकर संजय नगपुरे, मोरेश डहेरिया, प्रेमतिवारी, रमेश साहू, संजू मिश्रा ने इस सौगात के प्रति उनका आभार व्यक्त किया है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!