एक देश, एक विधान, एक संविधान, फिर पेंशन कैसे असमान
सिवनी 15 अप्रैल 2023
बरघाट यशो: – न्यू मूवमेंट फाॅर ओल्ड पेंशन संघ मध्यप्रदेश जिला सिवनी के द्वारा 14 अप्रैल को प्रांतीय आह्वान पर ” प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली हेतु” NPS कर्मचारियों की उपस्थिति में डां.अंबेडकर जयंती पर “एक देश, एक विधान, एक संविधान, फिर पेंशन कैसे असमान” व “पेंशन नहीं तो वोट नहीं” नारे के साथ डां. अंबेडकर चौक से रैली निकालकर जिला मुख्यालय में पहुंचकर माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें संघ के पदाधिकारी रुपसिंह कटरे NMOPS जिलाअध्यक्ष, दीपक ठाकुर कार्यकारी जिला अध्यक्ष,दिनेश बघेल उपाध्यक्ष, राधेश्याम राहंगडाले मीडिया प्रभारी, ओपेंद्र पंवार, खीर सिंह राहगंडाले, गोविंद ठाकरे, शिवशंकर बोपचे रामगोपाल यादव, अनिल राहंगडाले, श्याम सिंह कुशराम, मुकेश ठाकुर इत्यादि NPS कर्मचारियो की उपस्थिति रही।