क्राइमछिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिव्यापारसिवनी

कांग्रेसी अध्यक्षीय परिषद की अवैध वसूली का कहर, गरीब तबका परेशान

सिवनी 05 मई 2023
सिवनी यशो:- कांग्रेस आम जनता से कितने भी लोकलुभावने वायदे करें परंतु सत्ता हाथ में आते ही लूट खसोट का काम प्रारंभ कर ही देती है आम जनता को इस पार्टी से कोई बेहतर उम्मीद नहीं करना चाहिये यह आरोप भाजपा लगाये तो राजनैतिक आरोप समझा जा सकता है परंतु आम जनता और छोटे छोटे व्यापारी या गरीब जनता लगाये तो स्पष्ट समझ आता है कि जनता कांग्रेस से बुरी तरह प्रताडि़त है । सिवनी नगर पालिका चुनाव के समय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा ईमानदारी से परिषद चलाने और जनता के हित में काम करने की वायदे किये गये थे परंतु सिवनी नगर पालिका में कांग्रेस अध्यक्षीय परिषद की सत्ता के बाद शहर की जनता नगर पालिका की भ्रष्ट गतिविधियों और जबरन वसूली से कितनी परेशान है यह बात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जी के संज्ञान में भी है और वे इस विषय में कितने मजबूर है यह बात भी उनके एक वायरल वीडियों के माध्यम से जनता देख चुकी है ।
सिवनी नगर में कांग्रेस अध्यक्षीय परिषद के भ्रष्ट कारनामों की चर्चा आये दिन सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहती है । बिजली के सामान खरीदी का मामला हो या किसी कार्य के लिये परमीशन देने की बात हो या किसी खरीदी का मामला हो कमीशन का खुल्ला खेल चल रहा है । बड़े कालोनाईजरों और भूमाफियाओं से सांठगाँठ कर गरीबो के झोपड़े उजाडऩे के लिये कांग्रेस अध्यक्षीय परिषद किस तरह से षडयंत्र करती है वह दर्द झोपड़ पट्रटी वासियों का पिछले दिनों सड़को पर दिख चुका है ।
कांग्रेस अध्यक्षीय परिषद में फुटपाथी व्यापारियों से अवैध वसूली इस समय चरम पर है । जानकारी के अनुसार नपा अध्यक्ष के लगे सगे लोगों द्वारा अस्थायी दखल का ठेका हाल ही में लिया गया है और इसकी वसूल निर्धारित निरकनामा से कई गुना अधिक की जा रही है । फुटपाथ व्यापारियों का कहना है कि उनसे पाँच रूपये की जगह मनमानी वसूली की जा रही है । पाँच रूपये की रसीद देकर उनसे अधिक की वसूली जबरन की जा रही है सोशल मीडिया में प्रसारित खबर के अनुसार 100 और 500 रूपये तक की राशि वसूली जा रही है जबकि 30 रूपये से कम किसी से भी नहीं लिया जा रहा है । अचानक इस तरह की वसूली से फुटपाथी व्यापारी बुरी तरह परेशान है परंतु वे बोल नहीं पा रहे है अन्यथा उनकी दुकान उठाकर फेंक दी जायेगी इस प्रकार की दादागिरी भी दिखाई जा रही है ।
सिवनी नगर पालिका क्षेत्र में चल रही इस प्रकार की जबरन वसूली छोटे व्यापारियों के लिये भारी मुसीबत का कारण बन रही है किसी दिन छोटे व्यापारियों का गुस्सा फूट कर सड़को पर आ सकता है ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!