छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

कुरई में बायपास हेतु केन्द्रीय मंत्री से मिले सांसद

कुरई में बायपास हेतु केन्द्रीय मंत्री से मिले सांसद

सिवनी 27 मार्च 2023
सिवनी यशो:- आदिवासी विकासखण्ड कुरई मुख्यालय एवं पिण्डकापार से गुजरने वाली फ ोरलेन में विगत एक वर्ष के अंदर हुई सड़क दुर्घटनाओं और उसमें हुई जनहानि पर संज्ञान लेते हुए बालाघाट सिवनी सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने लोकसभा के बजट सत्र के दौरान आज सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केन्द्रीय मंत्री से भेंट कर इन दोनों स्थानों पर बायपास बनाने का आग्रह पत्र के माध्यम से किया है।

यह जानकारी सांसद के निज सचिव सतीश ठाकरे ने देते हुए बताया कि सांसद डॉ. बिसेन द्वारा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उन्हें सौंपे गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि सिवनी नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 जो कुरई एवं पिण्डकापार गांव के बीच से गुजरता है। कुरई विकासखण्ड मुख्यालय होने के कारण यहां स्कूल कॉलेज के अलावा तहसील कार्यालय, अस्पताल, बैंक, सोसायटी सहित अन्य विकासखण्ड स्तरीय कार्यालय संचालित है, जिन तक पहुंचने के लिए फोरलेन को क्रास करना पड़ता है। स्कूल के छात्र छात्राओं के अलावा प्रतिदिन ईलाज एवं सरकारी कामकाज के लिए समूचे विकासखण्ड के हजारों ग्रामीणजनों का एनएच 44 से आना जाना होता है एवं उसे क्रास करना पड़ता है। फोरलेन निर्माण के बाद विगत एक वर्ष के अंदर भारी वाहनों एवं वाहनों की तीव्र गति से करीब 10 से 12 ऐसी सड़क दुर्घटनायें घटित हो चुकी है, जिनमें जन हानि हुई है। ऐसी स्थिति में यहां बायपास का होना नितान्त आवश्यक है।

डॉ. बिसेन ने पत्र के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया है कि पूर्व में जब एनएच 44 का जो प्रोजेक्ट बना था उसमें कुरई में बायपास का प्रावधान किया गया था। प्रोजेक्ट अनुसार बायपास हेतु निजी एवं शासकीय भूमि का अधिग्रहण किया जाकर मुआवजे का भुगतान भी हो चुका है। बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनायें और उससे हो रही जन हानि के कारण इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि पर बायपास निर्माण की मांग जोर पकड़ रही है। डॉ. बिसेन ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से कुरई एवं पिण्डकापार में अधिग्रहित की गई भूमि पर बायपास निर्माण की स्वीकृति देने का आग्रह किया है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!