छिंदवाड़ाधर्मनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

गणगौर उत्सव: बेटियों और बहूओं ने दी धमाकेदार परफार्मेन्स

सिवनी 10 मार्च 23
सिवनी यशो:-बारापत्थर स्थित अभिनंदन रेस्टारेंट में अग्राेहा सखी मंच द्वारा गणगौर उत्सव उत्साह से मंगलवार को मनाया गया।मंचीय कार्यक्रम में शामिल होकर चार बेटियों और बहूओं ने धमाकेदार परफार्मेन्स देकर सभी का मनमोह लिया।मारवाड़ी परिधान में सजी  नवविवाहित दुल्हनों का पारंपरिक नृत्य देखकर उपस्थित अग्रोहा सखी मंच की सदस्यों ने सभी का उत्साह बढ़ाया।नए व पुराने गीतों के बीच तालमेल बनाकर आकर्षक प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर अग्रोहा सखी मंच के पदाधिकारियाें ने किया

अग्राेहा सखी मंच की अध्यक्ष श्रीमती आशा सिंघानिया ने बताया कि बेटियों व बहूओं ने रोचक तरीके से अपना व परिवार का परिचय उपस्थितजनों के सामने प्रस्तुत किया।दुल्हानों ने प्रजेन्स आफ माइंड से जुड़े सवालों के साथ-साथ ससुराल के तौर तरीकों पर भी नवविवाहितों ने बड़ी खूबसूरती से जवाब दिए।सभी दुल्हानाें को अग्राेहा सखी मंच की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिए गए।कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व बहू-बेटियों ने विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, विजेताओं को आयोजन समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया।बेटियों के ग्रुप ने डांस की प्रस्तुति दी।गणगौर उत्सव के कार्यक्रम में अग्राेहा सखी मंच की सभी महिलाएं सदस्यों उपस्थित रहीं।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!