छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

घंसौर एवं धनोरा में जल जीवन मिशन कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

सिवनी 31 मार्च 23/
सिवनी यशो:- कलेक्टर क्षितिज सिंघल द्वारा ”जल जीवन मिशन” के जिलें में अंतर्गत नल जल योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में कार्यो को पूर्ण करने को लेकर सतत रूप से समीक्षा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए जा रहे हैं।
इसी क्रम में कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा शुक्रवार 31 मार्च को घंसौर एवं धनोरा विकासखण्ड में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली गई। उन्होंने योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को दिए।

बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर श्री सिंघल ने पायली एवं सिद्ध घाट समूह नल जल योजना के लाभान्वित ग्रामों में जल योजना के क्रियांवयन की समीक्षा की। इसी तरह अन्य ग्रामों में प्रगतिरत एकल नल जल योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता, क्रियांवयन तथा कनेक्शन स्थिति के संबंध में संबंधित जनप्रतिनिधि, ग्राम सचिव, उपत्रियों से जानकारी प्राप्त की। ऐसी योजनाएं जिनमें अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है अथवा अपेक्षाकृत प्रगति नहीं है उनसे संबंधित निर्माण ऐजेंसी को टर्मिनेशन नोटिस जारी करने के साथ ही बाउण्डओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन योजना के क्रियांवयन में किसी भी तरह की विद्युत संबंधी समस्या न आए। आवेदन उपरांत त्वरित कनेक्शन देने के साथ साथ वोल्टेज एवं आपूर्ति का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में एसडीएम एच एल घोरमारे, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री नाग सहित, जनपद सदस्य एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!