छिंदवाड़ादेश विदेशनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

छिंदवाड़ा के दो दिनी प्रवास पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज किशोर ने कांग्रेस को घेरने की रणनीति पर किया मंथन

छिंदवाड़ा के दो दिनी प्रवास पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज किशोर ने कांग्रेस को घेरने की रणनीति पर किया मंथन
छिंदवाड़ा – केंद्रीय मंत्री और छिंदवाड़ा लोकसभा के प्रभारी गिरिराज सिंह ने अपने छिंदवाड़ा के दो दिवसीय प्रवास के दौरान भाजपा के अनेक स्तरों के पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ता से भेंट की और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को हर हाल में जीतने की ठोस रणनीति बनाने के संबंध में चर्चा की । इस अवसर पर छिंदवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं सिवनी के पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता नरेश दिवाकर सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे । केन्द्रीय मंत्री गिरिरजा किशोर ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्याणकारी योजनाएँ और राष्ट्र को विश्वगुरू बनाने की महत्वाकांक्षी सोच का परिणाम है कि आज देश में चारों ओर खुशहाली है देश की जनता की पहली पसंद हमारे प्रधानमंत्री है । भारत के आर्थिक और बौद्धिक विकास के साथ संस्कार और सभ्यता के लिये उन्होंने जिस तरह से काम किया है उस तरह से पहले कभी नहीं हुआ । केन्द्र की मोदी सरकार के साथ ही प्रदेश की सरकार भी कल्याणकारी योजनाओं को संचालित करते हुये पूरी क्षमता से कार्य कर रही है भाजपा ही एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल है आमजनता के लिये सेवाभाव से काम करता है ।
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के प्रभारी गिरिराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में जो बयान दिया है वो देश विरोधी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नहीं बल्कि पूरे देश को विदेश में जाकर गाली दे रहे हैं। यह भारत का अपमान है। श्री सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुये कहा कि उन्होंने रायपुर में कहा है कि उनकके नाम से कोई मकान नहीं है राहुल गांधी आवेदन दे मैं प्रधानमंत्री आवास योजना से उन्हें मकान दिला दूंंगा ।
छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने दशहरा मैदान में आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुये कहा कि कमलनाथ जी आपने सिंचाई का पैसा खाया है, जांच पूरी हुई तो आप जेल जाओगे। उन्होंने कांग्रेस की मानसिकता पर दुख व्यक्त करते हुये कहा कि कांग्रेस के बड़े बड़े नेता देश के सम्मान के विरूद्ध बात करते है सेना पर सवाल उठाते है परंतु मोदी सरकार का स्पष्ट ऐलान है कि देश के दुुश्मनों को किसी हाल में माफ नहीं किया जायेगा । मोदी सरकार रहेगी तो किसी की मजाल नहीं रहेगी कि वह देश की तरफ आंख उठाकर देख ले। मोदी सरकार ने देश की सेना को खुली छूट दे कर रखी है सभी सेना दुश्मनों को घर में घुसकर मार रही है । उन्होंने राहुल गांंधी पर भी तीखे प्रहार किये ।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को बैठक में सख्त तौर पर हिदायत दी है कि छिंदवाड़ा में दोबारा लाल गांव जैसा कांड नहीं होना चाहिए यदि ऐसी घटना हुई तो हम ईट का जवाब पत्थर से देंगे उन्होंने इस घटना का विरोध किया और दोषियों पर कार्यवाही के लिये कहा ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!