सिवनी 22 अप्रैल 2023
केवलारी यशो:- विगत दिवस विधायक राकेश पाल सिंह के विशेष आग्रह पर लाडली बहना योजना के सम्मेलन में विधानसभा मुख्यालय केवलारी पहुंचे प्रदेश के जननायक शिवराज सिंह जी चौहान के समक्ष पहुंच कर जिला हैहय कल्चुरी महासभा के जिलाध्यक्ष प्रमोद राय ,समाज के संरक्षक सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रदीप राय के नेतृत्व में कलार समाज के कल्याण के लिए शीघ्र बोर्ड बनाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया क्योंकि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में कलार समाज की जनसंख्या लगभग 42 से 45 लाख है और हमारे सिवनी जिले में कलार समाज की संख्या लगभग एक लाख से 130000 है औऱ जिसमें मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कलार की जनसंख्या लोकसभा बालाघाट लोकसभा मंडला लोकसभा छिंदवाड़ा में है।इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधि के रूप में जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री लालमणिन्दर लालू राय, सुजीत राय, रमेश राय सतीश राय राजेन्द्र राय लकी राय विनय राय, मोनू राय आदि सम्मिलित रहे।



