सिवनी 28 मार्च 2023
सिवनी यशो:-सिवनी बुधवार। नगर के हृदय स्थल गांधी चौक शुक्रवारी बाजार में श्रीराम नवमीं पर्व के अवसर पर विराजित किये गये श्रीराम दरबार की स्थापना कर भक्तिभाव के साथ पूजन-अर्चन कर महाआरती उतारी जा रही है। इसी क्रम में बुधवार 29 मार्च की प्रात: जिला युवा संधि समाज सेवी संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा शुक्रवारी में स्थापित राम दरबार में उपस्थित होकर भगवानी श्रीराम, माता जानकी, भ्राता लक्ष्मण और भगवान हनुमान जी की भव्य आरती उतारी गई, आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण भी किया गया।
जिला युवा संधि के स्वयं सेवकों द्वारा नगर में आयोजित होने वाले धार्मिक, सामाजिक आयोजनों में भाग लेकर अपना सहयोग प्रदान किया जाते रहा है। इसी क्रम में बुधवार को गांधी चौक में जिला युवा संधि के स्वयंसेवकों के द्वारा प्रात: कालीन महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में जिला युवा संधि के स्वयंसेवकों, गणमान्य नागरिकों, महिलाओं और बच्चों ने उपस्थित होकर भगवान श्रीराम की आरती उतारी। इसके पश्चात प्रसाद का वितरण करने के उपरांत जिला युवा संधि के स्वयं सेवकों द्वारा उपस्थित श्रद्धालुजनों को स्वल्पाहर वितरित किया गया।



