सिवनी 28 अप्रैल 2023
छपारा यशो:- नवचेतना संस्था द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए आम राहगीरो को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद संबंद्व नगर की स्वयंसेवी संस्था नलवचेतना संस्थान द्वारा श्री किसान खाद् बीज भंडार के सामने प्याऊ का शुभारंभ शंकराचार्य जयंती के अवसर पर किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सोहन कश्यप, राघवेन्द्र पाठक, धमेन्द्र सिंह, सुनील गोयल, चमनराज रूनीझा संतोष पुरोहित, गजेन्द्र सिंह गब्बर, अनुराग कश्यप, चक्रेश सिंह, संजय कमलेशिया, अंकित सिंह, विजय ठाकरे, सुरेन्द्र रजक, संजय बंजारा आदि उपस्थित थे।



