सिवनी 10 मई 2023
छपारा यशो:-जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तुल्फ रैयत मै महिला सरपंच निर्वाचित हुई जहां सरपंच पति पंचायत के कर्मचारियों को डरा धमका रहे है ।
वर्तमान समय मैं ग्राम पंचायत तुल्फ रैयत मै दो निर्माण कार्य संचालित है 15 वित्त से स्वीकृत 3 लाख की कंक्रीट सड़क जो ग्राम कौनडा में निर्माणाधीन है। और ग्राम पंचायत तुल्फ रैयत के चुना भट्टी स्थित नाले में स्टॉप डेम जो लगभग 14 लाख रुपए स्वीकृत है दोनों स्थान पर मजदूरों के द्वारा काम किया जाता है सरपंच का कहना है कि आप लोगों ने मेरे परिवार का नाम मजदूरी में क्यों नहीं डाला बस इतनी सी बात पर सरपंच पति का दिमाग खराब हो गया और उन्होंने ने ग्राम सभा की मासिक बैठक में हंगामा खड़ा कर दिया सचिव रोजगार सहायक मोवलाइजर और मैटो को धमकाने चमकाने लगा । वो तो अच्छा हुआ कि उक्त पंचायत के कर्मचारी सचिव रोजगार सहायक मोवलाइजर सीधे-साधे स्वभाव के हैं अन्यथा बात हाथापाई तक आ जाती मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा समस्त कलेक्टरों को लिखे पत्र क्रमांक 462/ 178/2015 / 22-पी 2 मैं स्पष्ट आदेश है की सरपंच पति या पंच पति पंचायत की बैठक में प्रतिबंध है मध्य प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने और महिलाओं के अधिक प्रतिनिधित्व के उद्देश्य से पंचायतों में 50त्न आरक्षण महिलाओं को दिया गया ओर महिला आरक्षित पदों पर निर्वाचित महिला प्रतिनिधित्व के एवज में ग्राम पंचायत और ग्राम सभा की बैठको का संचालन उनके पति द्वारा किया जाना वर्जित है अगर कोई सरपंच पति और पंच पति ग्राम पंचायत की बैठकों में भाग लेता पाया जाता है तो विधिवत पद से हटाए जाने की कार्रवाई की जा सकती है शायद सरपंच पति को मध्यप्रदेश शासन का यह आदेश मालूम नहीं तभी तो ऐसे तथाकथित सरपंच पति मध्य प्रदेश शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उच्च अधिकारियों से ऐसे सरपंच पति पर उचित कार्रवाई की जन अपेक्षा है ।



