छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

बूथ को सशक्त बनाना ही प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता का लक्ष्य – सतानंद गौतम

बूथ विस्तारक अभियान में भाजपा के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि हुये शामिल
युवा एवं मातृशक्ति ने बड़ी संख्या में ली भाजपा की सदस्तया

सिवनी 18 मार्च 202023 – भारतीय जनता पार्टी का बूथ विस्तारक अभियान-2 जिले में उत्साह के साथ चल रहा है भाजपा के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अभियान के अंतर्गत बूथ बूथ पर पहुँचकर बूथ सशक्तिकरण अभियान को अंजाम दे रहे है । जिले के सभी मंडलों में चल रही बूथ विस्तारक योजना के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे की योजना अनुसार प्रत्येक शक्तिकेन्द्र की बूथ विस्तारक टोलियाँ शक्तिकेन्द्र के बूथों में सघनता के साथ इस अभियान को संचालित कर रही है । इस अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है । बूथ विस्तारक योजना के तहत बीजादेवरी के बीजादेवरी शक्तिकेन्द्र में महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाजपा की सदस्तया ग्रहण, शनिवार को लखनवाड़ा मंडल के नंदौरा बूथ में युवा ने सामूहिक रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे की उपस्थिती में भाजपा की सदस्यता ली, भाजपा जिला महामंत्री जयदीप चौहान की उपस्थिती में लखनादौन विधानसभा के आदेगांव मंडल के जमुआ बूथ में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित कर भाजपा की सदस्तया ग्रहण की । बूथ विस्तारक अभियान के तहत इसी तरह मतदाता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है और भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को देशहित में मान रहे है ।

भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि  भारतीय जनता पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान-2 के अंतर्गत शनिवार को जिले के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने बूथों का सघन प्रवास किया । भाजपा जिल संगठन के प्रभारी सतानंद गौतम सिवनी उत्तर मंडल,बंडोल, मुंगवानी एवं दक्षिण मंडल के बूथों में अभियान में शामिल हुये । इस दौरान उनके साथ बूथ विस्तारक अभियान के प्रभारी महामंत्री गजनंद पंचेश्वर, डाँ. अभिजीत सिंह चौहान, ओमप्रकाश तिवारी संजय सोनी, मंडल अध्यक्ष एवं बूथ विस्तारक अभियान की टोली उपस्थित रही । श्री गौतम ने चल रहे अभियान के दौरान उपस्थित जनों से संवाद करते हुये कहा कि कहा की  प्रत्येक बूथ को भाजपामय बनाने के लिए 51 प्रतिशत वोट शेयर का जो लक्ष्य हमें पूरा करना है वह बूथ सशक्तिकरण अभियान की सफलता से पूरा होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथों को सशक्त करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा की बूथ विस्तारक अभियान 1 को जिस तरह हमने फिजिकल और डिजिटल तौर पर सफल बनाया, ठीक उसी प्रकार हमें बूथ विस्तारक अभियान-2 को भी सफल बनाना है। इस अभियान के अंतर्गत हमें अपने बूथ को मजबूत तो करना ही है, साथ ही हमें यह ध्यान रखना है कि अपने बूथ पर सरकार की योजनाओं से जो लोग वंचित है उन पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले।

भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे लखनवाड़ा मंडल के सभी शक्तिकेन्द्रों में शामिल हुये और उन्होंने नंदौरा बूथ में बड़ी संख्या में युवाओं को भाजपा की सदस्यता ग्राहण करायी । उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री गजानंद पंचेश्वर, अजय डागोरिया, विधानसभा के अभियान प्रभारी श्रीनिवास मूर्ति, श्रीमती निर्मला ठाकुर, शिव सनोडिया, मंडल अध्यक्ष अनिल बघेल एवं शक्तिकेन्द्र की टोली उपस्थिती रही ।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशअध्यक्ष वैभव पवार ने केवलारी विधानसभा के शक्तिकेन्द्रो में चल रहे बूथ विस्तारक अभियान में हिस्सा लिया और अभियान को पूरी क्षमता के साथ चलाने की बात कहते हुये कार्यकत्र्ताओं से कहा कि अभियान में हमें 51 प्रतिशत वोट शेयर करने की क्षमता वाले बूथों का निर्माण सुनिश्चित करना है । श्री पवार के साथ विधानसभा के अभियान प्रभारी प्रदीप राय, युवा मार्चा के पदाधिकारी मंडलों के पदाधिकारी और शक्तिकेन्द्रों की टोली उपस्थित रही ।

बालाघाट सांसद डाँ. ढालसिंह बिसेन बरघाट मंडल के कोसमी शक्ति केन्द्र के कोसमी बूथ क्रमांक 195, 196 सहित अन्य बूथों में चल रहे अभियान में शामिल हुये । सांसद बिसेन करकोटी मंडल,लखनवाड़ा एवं सिवनी नगर के बूथ विस्तारक अभियान में शामिल हुये । सांसद बिसेन के साथ वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती गोमती ठाकुर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती आभा जितेन्द्र राहंगडाले, मंडल महामंत्री राम पटले, दिलीप अग्रवाल सहित मंडलों के अध्यक्षगण उपस्थित रहे ।

इसी प्रकार सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन विधानसभा के मंडल क्षेत्रों के बूथों पर प्रवास रहे । केवलारी विधाक राकेश पाल सिंह धनौरा, पलारी एवं केवलारी मंडल के शक्ति केन्द्रोंं में चल रहे बूथ विस्तारक अभियान में शामिल हुये उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवलकिशोर श्रीवास्तव एवं मंडल अध्यक्ष सुजीत मिश्रा, कृष्णकुमार ठाकुर सचिन अवधिध एवं शक्तिकेन्द्रो के कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे । इसी तरह लखनादौन विधानसभा के शक्तिकेन्द्रों में भाजपा के जिला महामंत्री जयदीप सिंह चौहान शामिल रहे ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!