बूथ विस्तारक अभियान में शामिल होंगे केन्द्रीय राज्य मंत्री कुलस्ते एवं सांसद बिसेन सहित वरिष्ठ नेता
भाजपा ने जारी किया अभियान के तहत प्रवास कार्यक्रम
सिवनी 15 मार्च 2023 :- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार जिले के सभी मंडलों के बूथों पर चल रहे बूथ विस्तारक अभियान-2 की शत प्रतिशत सफलता के लिये भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे के मार्गदर्शन में जिले के सभी मंडलों में योजना अनुसार भाजपा के समस्त पदाधिकारी और कार्यकत्र्ता बूथ बूथ पर जाकर अभियान को पूरी क्षमता के साथ चला रहे है यह अभियान बूथों पर 14 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा । इस अभियान में जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे । जिसके लिये उन्होंने अपने प्रवास कार्यक्रम घोषित किये है । आगामी 19 मार्च को केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते बरघाट विधानसभा अंतर्गत कुरई मंडल में प्रात: 11:00 बजे बूथ विस्तारक अभियान -2 में शामिल होकर शक्तिकेन्द्र के बूथ पर पहुँचकर पन्ना समिति का गठन सहित हितग्राहियों, की वोटर्स से चर्चा करेंगे ।
बूथ विस्तारक अभियान के प्रभारी महामंत्री गजानंद पंचेश्वर ने भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि इस अभियान में जिले के समस्त पदाधिकारियों, मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों कार्यकत्र्ताओं के साथ ही समस्त निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी बूथों पर पहुँचकर अभियान में शामिल होंगे । केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते बूथ विस्तारक अभियान -2 के तहत कुरई मंडल में 19 मार्च को प्रवास पर रहेंगे । इसी तरह बालाघाट सांसद डाँ. ढालसिंह बिसेन 18 एवं 19 मार्च दो दिवसीय जिले के प्रवास रहकर अभियान में शामिल होंगे। सांसद बिसेन 18 मार्च को बरघाट मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों के बूथों में चल रहे अभियान में 12 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, करकोटी मंडल में दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एवं लखनवाड़ा मंडल में शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक शामिल होकर बूथ की बैठक कर हितग्राहियों से चर्चा एवं पन्ना समिति का गठन करेंगे । 19 मार्च को सांसद बिसेन धूमा मंडल में बूथ विस्ताकर अभियान में शामिल होंंगे ।
सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन बूथ विस्तारक अभियान में 18 एवं 19 मार्च को शामिल होंगे । श्री राय 18 मार्च को चमारी मंडल, बीजादेवरी मंडल एवं मुंगवानी मंडल में चल रहे अभियान में शामिल होंगे तथा 19 मार्च को बंडोल, करकोटी, लखनवाड़ा, एवं सिवनी नगर के दोनों मंडलों में शामिल होकर बूथ की बैठक में हितग्राहियों, की- वोटर्स, पन्ना समिति के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे ।
संगठन के महत्वपूर्ण कार्य में जिला संगठन के प्रभारी सतानंद गौतम 17 मार्च से 20 मार्च तक जिले के सभी मंडलों में पहुँचकर चल रहे अभियान में शामिल होकर अभियान की समीक्षा और शक्तिकेन्द्रों के बूथों के अभियान में शामिल होंंगे । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार 16 मार्च से 24 मार्च तक बूथ विस्तारक अभियान में शामिल रहेंगे । श्री पवार 16 मार्च को कान्हीवाड़ा, 17 मार्च को पलारी 18 मार्च को उगली एवं केवलारी, 19 मार्च को धनौरा, एवं 20 मार्च से 24 मार्च तक लखनादौन विधानसभा के मंडलों में चल रहे बूथ विस्तारक अभियान-2 में शामिल होंगे । भाजपा के जिला महामंत्री अजय डागोरिया 16 मार्च से कुरई एवं सुकतरा मंडल में अभियान में शामिल होकर अभियान को सफल बनाने के लिये प्रवास पर रहेंगे । भाजपा जिला महामंत्री जयदीप सिंह चौहान 16 मार्च को लखनादौन, 17 मार्च को आदेगांव, 18 मार्च को धूमा, 19 मार्च को कहानी, 20 मार्च को घंसौर, 21 मार्च को केदारपुर मंडल के शक्ति केन्द्रों में पहुँचकर अभियान में शामिल होंगे ।



