छिंदवाड़ाधर्मनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

भगवान श्री परशुराम प्रकटोत्सव पर विशाल शोभायात्रा आज

दंडी स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज की पावन उपस्थिती में संपन्न होंगे कार्यक्रम

सिवनी 22 अप्रैल 2023
सिवनी यशो:- जिला ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में, भ्रगुकुल नंदन भगवान श्री परशुराम जी का प्राकट्य उत्सव समारोह पूर्वक, 22 अप्रैल दिन शनिवार को आयोजित है*
*ब्रह्मलीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराजश्री के कृपा पात्र शिष्य पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर दंडी स्वामी श्री प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में* मुख्य अतिथि- संस्कृत आचार्य पं.श्री जानकी वल्लभ मिश्र, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष- राजेश त्रिवेदी,जिले के धर्मज्ञ ख्यातिलब्ध सर्जन *डॉक्टर एम. एन. त्रिवेदी (नर्मदा नर्सिंग होम) के विशिष्ट आतिथ्य में, एवं आमंत्रित विशेष अतिथि गणों, विद्वदजनो की वरद उपस्थिति में आयोजित इस दिव्य आयोजन में, भगवान श्री परशुराम का पूजन अर्चन वंदन सुबह 7:00 से 9:00 तक परशुराम भवन में चलेगा !
*प्रात: 11:00 बजे विशाल शोभायात्रा मठ मंदिर सिवनी से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख जुलूस मार्ग से, श्रद्धालु जनों को दर्शनलाभ, शुभ आशीर्वाद प्रदान करते हुए नंदीनकेश्वर धाम, बरघाट रोड सिवनी में प्रतिष्ठित- भगवान श्री परशुराम एवं श्री माता त्रिपुर सुंदरी सिद्ध मंदिर, परशुराम भवन प्रांगण पहुंचकर *वशाल धर्मसभा में परिवर्तित होगी!
धर्मसभा में पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज के मुखारविंद से प्रेरक प्रवचन श्रवण का पुण्य लाभ प्राप्त होगा! साथ ही अतिथि विद्वान जनों का उद्बोधन होगा । धर्म सभा पंडाल में जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं जिन्होंने वर्ष 2022-23 के सत्र में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किया है तथा विभिन्न विधाओं में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त कर, समाज एवं जिले को गौरवान्वित किया है! उन्हें सम्मानित किया जावेगा! ऐसे सभी बालक बालिकाओं के माता-पिता पालकों से ब्रह्मण समाज ने आग्रह किया है कि नगर एवं सभी ब्राह्मण संगठन विकास खंडों के ब्लॉक अध्यक्षों से अभिलंब संपर्क कर, प्रतिभावान बालक बालिकाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करावे! आयोजन समिति के सदस्यों के संपर्क नंबर तथा विस्तृत कार्यक्रम की जानकारीबहु प्रचारित आमंत्रण पत्र में अंकित है! शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों मे शामिल होने के इच्छुक- सामाजिक जन , कृपयाआयोजन समिति प्रभारी गणों से संपर्क कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं!
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सामूहिक आरती होगी ,पश्चात *महाप्रसाद भोजन प्रसादी का वितरण होगा। भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा में ब्राह्मणोंचित वेशभूषा* भारतीय परिधान धारण कर ,अपने-अपने चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों में सपरिवार वरद उपस्थिति प्रदान करेंगे! तथा अ सामाजिक जनों को भी शोभायात्रा में शामिल हो , धर्म लाभ अर्जित करने

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!