छिंदवाड़ाधर्मनरसिंगपुरबालाघाटमध्यप्रदेश

भागवत कथा श्रवण से न केवल मनुष्यों का, बल्कि ब्रह्मराक्षस प्रेत योनि का भी उद्धार हो जाता है – श्री निर्विकल्प स्वरूप

Bhagwat Katha Nirvikalp Swaroop Ji 8th April 2023

सिवनी 8 अप्रैल 2023,

 सिवनी यशो:- भागवत कथा ,भगवान के भक्त, वेद शास्त्रों के ज्ञाता, ब्राह्मण से सुनना चाहिए! कथा मनोयोग से सुनना चाहिए!
उक्त आशय के प्रेरक प्रवचन, धर्म सम्राट ब्रह्मलीन जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज श्री के कृपा पात्र शिष्य- गीता मनीषी पूज्य ब्रह्मचारी निर्विकल्प स्वरूप जी – के मुखारविंद से, तिवारी परिवार के यजमानात्व में- स्मृति लान बाहुबली चौक सिवनी में आयोजित- श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ ,के प्रथम दिन कथा प्रसंग में , प्रवाहित हुए!
पू.ब्रह्मचारी जी ने आज प्रथम दिवस में, स्कंद पुराण में वर्णित ,भागवत कथा के लक्षण, अच्छे वक्ता तथा अच्छे श्रोता, का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि- भागवत कथा में, भक्तों के हृदय में कृष्ण भक्ति को जगाने वाले तथा ज्ञान, विज्ञान प्रदान करने वाले शब्द है! भागवत कथा- विरक्त वक्ता, वैष्णव ,वेद शास्त्र के ज्ञाता, ब्राह्मण से सुनना चाहिए!
भागवत कथा, के श्रोताओं के प्रकार एवं लक्षण का वर्णन करते हुए ब्रह्मचारी जी ने कहा कि, सिर्फ कृष्ण कथा सुनने की इच्छा रखने वाले श्रेष्ठ श्रोता चातक श्रोता कहलाते हैं! भगवान की कथा एकाग्रचित्त होकर सुनने से, सभी का उद्धार हो जाता है !
ब्रह्मचारी जी ने कहा की, कथा आयोजन करने वाले, सुनने वालों तथा सुनाने वाले को, पुण्य लाभ तो मिलता ही है, साथ ही दूसरों को कथा सुनने की प्रेरणा देने वालों को कई गुना अधिक पुण्य लाभ प्राप्त होता है!
कथा प्रसंग को आपश्री ने विस्तार देते हुए ,भक्ति तथा उसके दो पुत्र- ज्ञान और वैराग्य की प्रेरक कथा सुनाया! साथ ही गोकर्ण उपाख्य मैं धुंधकारी के उद्धार का वृत्तांत सुनाया!
सप्त दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ( 8 मार्च से 15 मार्च) के पहले दिन स्मृति लान, कथा -पंडाल में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नर- नारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही!
प्रथम दिवस के कथा प्रसंग के विराम के पश्चात सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया! कथा आयोजक मंडल, ने समस्त श्रद्धालु जनों को कथा श्रवण का पुण्य लाभ अर्जित करने (अप.3:00 से 6:30 बजे) तक, सादर आमंत्रित किया है!

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!