छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

भाजपा के वरिष्ठजनों का जीवन चित्रण हमारे लिए प्रेरणा – कविता पाटीदार

भारतीय जनता पार्टी की ताकत हमारे कार्यकर्ता.
प्रदेश महामंत्री, राज्यसभा सांसद सुश्री पाटीदार ने लिया भाजपा की जिला बैठक

मण्डला यशो:- बूथ विस्तारक के द्वितीय चरण के कार्य में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन को सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी बनाने के लिए पूरे मनोयोग के साथ कार्य में लगे हैं मण्डला जिला बूथ विस्तारक के कार्य में पूरे जबलपुर संभाग में बेहतर कार्य करते हुए अन्य जिलों से आगे है उक्त आशय के उदगार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद संभागीय प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित जिला बैठक में व्यक्त किया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सबसे बडी ताकत हमारे कार्यकर्ता हैं जो एक विचारधारा को लेकर राष्ट्रनिर्माण के कार्य में लगे हैं भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठजनों का संघर्ष, समर्पण और उनका जीवन चित्रण हमारे लिए हमेशा प्रेरणा हैं उनके आदर्शो पर चलकर हम भारतीय जनता पार्टी को देश के सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में देख रहे हैं प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार ने कहा कि बूथ विस्तारक कार्यक्रम का कार्य दूरदृष्टि को लेकर तैयार किया गया कार्यक्रम है ये कार्य अपने प्रदेश ही नहीं आने वाले समय में राष्ट्र का स्वर्णिम भविष्य भी तय करेगा। भाजपा के कार्यकर्ता अपने दायित्व का पूर्ण रूप से निर्वहन करेंगे तो निश्चित ही हमारा प्रदेश और देश सक्षम हाथों में रहेगा तथा आत्मनिर्भर भारत का हमारा सपना पूरा हो सकेगा। बैठक में जिला प्रभारी श्री आशीष दुबे ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं पंचनिष्ठाओं को लेकर किये जा रहे कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि बूथ विस्तारक के लक्ष्य को पूरा करने एवं बूथ में लगातार संवाद, संपर्क  और प्रवास में गति लाने से राजनैतिक क्षेत्र में हम हमेशा न केवल आगे रहेंगे बल्कि अपनी विचारधारा को लेकर जनसेवा के नये कीर्तिमान गढने का कार्य कर सकेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्वि
वेदी ने जिले में चल रहे संगनात्मक कार्यो एवं कार्यक्रमों के जानकारी दी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार मण्डला प्रवास के दौरान नैनपुर ग्रामीण मण्डल के खिरखिरी शक्ति केंद्र, मण्डला ग्रामीण के घाघा शक्तिकेंद्र एवं मण्डला नगर मण्डल की सभी शक्ति केंद्रों की बैठक लेकर बूथ विस्तारक कार्यक्रम का फिजिकल एंव डिजीटल सत्यापन करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, भाजपा जिला कार्यालय में जिला पदाधिकारी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के द्वारा प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा दिनेश झारिया, आदर्श रघुवंशी, शान्तनु हरदहा ने मंचासीन अतिथियों के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में पूर्व सांसद श्रीमति संपतिया उइके, विधायक श्री देवसिंह सैयाम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला महामंत्री भगवती श्रीधर, नीरज मरकाम, उमेश ठाकुर, पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, विधानसभा संयोजक  रतनसिह ठाकुर, अंजनी तिवारी सहित भाजपा जिला पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष महामंत्री मोर्चा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!