छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे के तीन वर्ष : चुनौती और उपलब्धियों से भरे रहे

 

 

सिवनी मई 8, 2023
सिवनी यशो:- भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने आज भाजपा जिला संगठन के अध्यक्ष के रूप में तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर लिया । भाजपा जिला अध्यक्ष का यह तीन वर्ष का कार्यकाल बड़ी उपलब्धियों के साथ चुनौतियों से भरा रहा है परंतु श्री दुबे ने अपने कौशल और संगठनात्मक टीम, वरिष्ठों के मार्गदर्शन, तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय के साथ कुशलता से जिम्मेदारियों को पूर्ण किया जिसकी प्रदेश के पदाधिकारियों ने भी मुक्तकंठ से प्रसंशा की और संगठन में उनकी कार्यशैली सराहनीय मानी जाती है । भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने वैश्विक संकट का सामना पूरी क्षमता के साथ करते हुये सेवा कार्यो को पूरी क्षमता से किया तो संगठन के विस्तार के लिये पूरे कार्यकाल में हर दिन मिलने वाले नये नये कार्यो की पूर्णता सुनिश्चित करायी वहीं अनेक अभियानों के माध्यम से संगठन को मजबूत करने का काम किया। भाजपा के जिला कार्यालय को भव्यतम स्वरूप प्रदान करने में पूरी शक्ति लगा दी तो नगरीय निकाय, ग्राम निकायों के चुनाव में भाजपा को बडी उपलब्धियाँ दिलाने का काम किया आमजनता की समस्याओं के निराकरण के लिये प्रशासनिक अमले से समंवय बनाकर आमजनों की समस्याओं का निराकृत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिले के विकास की योजनाओं पर भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व के माध्यम से निरंतर जुटे रहे । श्री दुबे के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुये नगरीय निकाय और ग्राम निकाय के चुनावों में भाजपा का ग्राफ बढ़ा है । जिले की चार नगर परिषदों में भाजपाई अध्यक्षीय परिषदों का गठन हुआ है तो सिवनी नगर पालिका में पहली बार पार्षद की संख्या दहाई के अंक पर पहुँची है । ग्राम निकाय के चुनाव में पाँच जनपदों पर भाजपा का कब्जा है जिला पंचायत में भाजपा की जिला सरकार है ग्राम पंचायतो में 475 सरपंच के कार्यकत्र्ता है ।

संगठन की मजबूती के हुये ऐतिहासिक कार्य

आलोक दुबे के अध्यक्षीय कार्यकाल में संगठनात्मक कार्यो की भी अधिकता रही इसके बावजूद जिला कार्यकत्र्ताओं के प्रशिक्षण से लेकर मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्गो का हर वर्ष सफलता पूर्वक संपन्न कराये गये। जिला कार्यसमिति एवं मंडल स्तरीय कार्यसमितियाँ जिले में विकास यात्राओं का दो दो बार आयोजन के साथ संगठन का अतिमहत्वाकांक्षी बूथ विस्तारक अभियान के कार्यक्रम बूथ का डिजिटलीकरण और बूथ का सत्यापन सहित भाजपा के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम सेवा पखबाड़ा और सेवा सप्ताहों के दौरान रक्तदान शिविरों का आयोजन, स्वच्छता के कार्यक्रम, जल स्रोतो की सफाई सामाजिक समरसता के कार्यक्रम आदि कुशलता के साथ संपन्न किये गये । भाजपा में निरंतर कार्यक्रम और नियतिम प्रशिक्षण के कार्यक्रमों का कुशलता से संचालन के लिये भाजपा जिला संगठन की प्रदेश नेतृत्व द्वारा हमेशा प्रशंसा होते रही है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे के नेतृत्व में जितनी कुशलता से संगठनात्मक कार्य संपन्न हुये है उतनी ही निपुणता के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ने वरिष्ठजनों का समर्थन और सहयोग प्राप्त करने के साथ भाजपा के जनप्रतिनिधियों से समंवय और सहयोग प्राप्त किया आमजनता के बीच लोकप्रिय होने के साथ भाजपा के छोटे से छोटे कार्यकत्र्ताओं को ध्यान से सुनने की आदत से कार्यकत्र्ताओं का विश्वास अर्जित किया है । भाजपा की पूरी टीम के बल पर जिले में भाजपा के बूथ स्तर तक कार्यक्रम संपन्न हो रहे है हर बूथ पर प्रत्येक माह मन की बात कार्यक्रम देखा जाता है कार्यकत्र्ता बूथो ंपर एक साथ बैठते हे ओर संगठन विस्तार की चर्चा करते है । संगठन की मजबूत सक्षमता से ग्राम निकाय और नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को भारी सफलता प्राप्त हुई है । हालांकि इसके लिये भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे और उनकी टीम को कड़ी मेहनत करना पड़ रही है और काम की निरंतर में व्यक्तिगत कामों के लिये भी समय निकालना मुश्किल होता है एक दिन का भी अवकाश नहीं है । तीन वर्ष का कार्यकाल उनके लिये चुनौतियों के साथ उपलब्धियों भरा रहा है ।

कठिन रहा कोरोना का समय

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दुबे के सरल सहज और हंसमुख स्वाभाव उनकी कार्यशैली के प्रभाव को दुगुणित कर देता है । श्री दुबे को जिस समय भाजपा जिलाध्यक्ष पदा की जिम्मेदारी मिली वह समय वैश्विकसंकट कोरोना महामारी वाला रहा इस समय में भाजपा के केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व की प्राथमिकता थी कि मानव जीवन को सुरक्षित करने के लिये वह सारे प्रयास किये जायें जो आवश्यक है ऐसे समय में भाजपा जिलाध्यक्ष ने पूरी टीम के साथ जिले के हर क्षेत्र में सेवा कार्यो की शुरूवात की प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने में वाहन, भोजन, स्वास्थ्य परीक्षण सहित आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करायी । कोरोना काल में जिले के विद्यार्थी जो अन्य जिलों में लाकडाऊन के कारण फंस गये थे उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करायी । कोरोना की पहली लहर में ही जिले में स्वाथ्य सुविधाओं का विस्तार कराया गया । कोरोना के भय से हर व्यक्ति सुरक्षित अपने घरों में रहता था वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष अपनी टीम के साथ जिले के हर क्षेत्र में पहुँचकर या दूरभाष पर कार्यकत्र्ता से चर्चा कर वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से उनका साहस बढ़ाते थे और उन्हें मानव सेवा की प्रेरणा देकर सेवा कार्य निरंतर चलाने के लिये प्रेरित करते रहे । मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में प्रवासी मजदूरों के लिये भाजपा के कार्यकत्र्ताओं ने पूरी जगह जगह भोजन और उनके गंतव्य तक पहुँचाने की जिम्मेदारी बहुत कुशलता के साथ निभायी । भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रयासों से जिले के अनेक स्थानों पर शासन से एवं समाज के सेवाभावी व्यक्तियों के माध्यम से व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएँ बढाई गयी ।
वैििश्वक संकट कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही भयानक थी इस कालखंड में भी भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दुबे के नेतृत्व में वह हर संभव प्रयास किये गये जो मानव जीवन की सुरक्षा के लिये आवश्यक थे सेवा के संकल्प के साथ भाजपा के कार्यकत्र्ता पूरी क्षमता से जुटे हुये थे भाजपा जिलाध्यक्ष ने सेवा कार्यो के साथ ही मुफ्त में सुरक्षा उपकरण दबाईयाँ मास्क सेनेटाईजर आदि का वितरण कराया आक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, चिकित्सों की व्यवस्था सहित और 06 स्थानों पर कोरोना हास्पिटल बनवाये गये । चिकित्सको की व्यवस्था की गयी । भाजपा जिलाध्यक्ष अनेक स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगवाये, कृत्रिम अंगो का वितरण किया। जीवन रक्षक दबाईयाँ रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़े का चौक चौराहों पर वितरण कराने के साथ हर घर में काढ़ा पहुँचाया गया । लाकडाऊन में हर घर में अनाज सब्जी पहुँचाने के लिये प्रशासन के साथ बैठकर योजनाएँ बनायी गयी निर्धन और मजदूर परिवारों में नि:शुल्क अनाज और आवश्यक वस्तुएँ वितरित करने का कठिनतम कार्य भाजपा संगठन के लिये बड़ी चुनौती थी जिसे भाजपा जिलाध्यक्ष के कुशल मार्गदर्शन में भाजपा के कार्यकत्र्ताओं ने ईश्वरीय कार्य मान कर सफलता के साथ पूर्ण किया गया । श्री दुबे ने इस दौरान क्रासिस मैनेजमेंट टीमो का निर्माण कर कारेाना किटो का वितरण किया मास्क भाँप की मशाीने दवाईयाँ आदि का वितरण सुनिश्चित कराया चिकित्सालयों को भी अनेक प्रकार की सामग्री का वितरण किया ।

 

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!