छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएँ प्रारंभ करने की मांग, छात्र संगठन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएँ प्रारंभ करने की मांग, छात्र संगठन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सिवनी 15 मार्च 2023
सिवनी यशो :- जिले के आदिवासी विकासखंड छपारा नगर के शासकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएँ प्रारंभ करने की मांग छात्र संगठन ऑल स्टूडेंट यूनियन के द्वारा की जा रही है। छात्र संगठन ने इस मांग को लेकर मध्यप्रदेश शासन के उच्चशिक्षा मंत्री सहित अन्य संबंधितों के नाम एक ज्ञापन स्थानीय प्रशासन की तहसीलदार निधि शर्मा को सौंपा । छपारा नगर के छात्र सगंठन ने छात्र हित की इस मांग को लेकर साँपे गये ज्ञापन की प्रतिलिपियाँ मुख्य आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश जिला कलेक्टर क्षितिज सिंघल,केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, बालाघाट सिवनी सांसद ढाल सिंह बिसेन, क्षेत्रीय केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, , को प्रेषित की है ।
छात्रों ने बताया कि छपारा नगर सहित विकासखंड के सैकड़ों छात्र-छात्राएं स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए दूरस्थ स्थानों का सफर तय करते है और उन्हें दूर से आना जाना करना पड़ रहा है। जिससे अतिरिक्त आर्थिक व्यय होता है। जिसके कारण अधिकांश छात्र – छात्राएं स्नातकोत्तर डिग्री पाने के लिए पढ़ाई करने से वंचित रह जाते है। और उनकी शिक्षा अधूरी से छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में हो रहा है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि छात्र छात्राओं को आगे पढऩे की इच्छा रखने के बावजूद बड़ी संख्या में पढ़ाई छोडऩा पड़ती है । जिसे दृष्टिगत रखते हुए जल्द से जल्द नगर के शासकीय महाविद्यालय पर स्नातकोत्तर कक्षाएँ प्रारंभ किए जाने की आवश्यकता है।
इस मौके पर विकास सैयाम, अफरोज कुरेशी, कमल चंद्रवंशी, मोनू यादव ,सत्येंद्र भलावी ,रविकांत भलावी ,नौशाद अंसारी ,पवन रजक ,शुभम डेहरिया ,गीतेश प्रजापति ,आयुष अवधिया, सुमित डोंगरे और विनय बर्मन सहित अन्य छात्रों की उपस्थिति रही ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!