छिंदवाड़ादेश विदेशनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशलाइफस्टाइलसिवनी

मादा टाईगर बिंदू एवं तीन शावको की तस्वीर बहुत लुभा रही है आमजनों को

सिवनी 07 अप्रैल 2023

सिवनी यशो: पिछले दिनों वन्य क्षेत्र में एक मादा टाईगर बिंदू ने जिस तरह अपनी तस्वीर वायरल की वह आमजनों का आकर्षण बनी हुई है फिल्मी हसीनाओं की वायरल फोटों की चर्चाएँ तो बहुत होती है परंतु वन्य प्राणियों की इस प्रकार की तस्वीरे भी आम आदमी को बहुत लुभाती है ।
गर्मी का मौसम शुरू होते हुी वन्य प्राणियों को जल स्रोत लुभाने लगे है पेंच नेशनल पार्क महाराष्ठ्र के खुरसापार गेट स्थित वन क्षेत्रों में स्ििात जल स्रोत से अपनी प्यास बुझाा कर जल स्रोत के पास आराम फर्मा रही मादा टाईगर बिंदू तीन शावक जिसको देखकर पर्यटको का मन प्रफल्लित हो उठा ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!