छिंदवाड़ाधर्मनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

माह रमजान : मस्जिदों में अदा की गई जुमातुल विदा की नमाज

सिवनी 21 अप्रैल 2023
सिवनी यशो:-जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में स्थित सभी मस्जिदों में 21 अप्रैल शुक्रवार को माह रमजान के जुमातुल विदा की नमाज अदा की गई, इस दौरान मस्जिदों में माह रमजान एवं जुमातुल विदा के साथ ही ईदुल्लफितर की नमाज के बारे में तकरीर की गई।
ज्ञात हो कि माह रमजान की शुरूवात 23 मार्च की शाम चांद नजर आने के बाद हुई थी जिसका पहला रोजा 24 मार्च को रखा गया था, इस्लाम धर्म में माह रमजान को सबसे पवित्र महीना मानने के साथ ही इस माह को सभी महीनों का सरदार भी कहा जाता है। माह रमजान में मुस्लिम धर्मालंबी दिन के समय रोजा रख नमाजों का एहतेमाम करते है वहीं रात के समय तरावीह की विशेष नमाज अदा करने के साथ इबादत भी करते है।
माह रमजान को 3 असरों में बांटा गया है जिसमें पहला असराह पहले रोजे से 10 वें रोजे तक रहमत व बरकत का, दूसरा असराह 11 वें रोजे से 20 वें रोजे तक मगफिरत का एवं तीसरा असराह 21 वें रोजे से आखिरी रोजे तक जहनम से आजादी का रहता है। इसी आखिरी असरे में 5 शबेकद्र 21, 23, 25, 27, 29 शबेकद्र पड़ती है जिन्हे ताक राते भी कहा जाता है। इन रातों में एक रात की इबादत एक हजार महीनों की इबादत से बेहतर बतायी गई है। बीते दिवस 20 अप्रैल को तमाम मस्जिदों में 29 वीं शबेकद्र मनायी गई इस दौरान जहां मस्जिदों में मिलादे महफिल का आयोजन किया गया वहीं रात भर लोग अपने पालनहार की इबादत में मशबूल रहे। जहां नमाजों व कुरआन की तिलावत का दौर भी जारी रहा। माह रमजान के आखिरी असराह में मस्जिदों में ऐतकाफ भी किया जाता है जहां एतेकाफ के दौरान वंदे अपने रब की खुशनुबी हासिल करते है।
माह रमजान में हुई 5 जुमों की नमाज अदा
इस वर्ष माह रमजान की शुरूवात भी जुमे के दिन से हुई और माह रमजान का आखिरी रोजा भी जुमे के दिन रखा गया। माह रमजान का पहला जुमा 24 मार्च को अदा किया गया वहीं दूसरा जुमा 8 वें रोजे 31 मार्च को, तीसरा जुमा 15 वें रोजे 7 अप्रैल को, चौथा जुमा 22 वें रोजे 14 अप्रैल को एवं 5 वां जुमा 29 वें रोजे 21 अप्रैल को अदा किया गया।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!