छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिलाइफस्टाइलसिवनी

मुख्यमंत्री ने आम, बरगद, सप्तपर्णी और करंज के पौधे रोपे

सुप्रसिद्ध गायक  दर्शन रावल पौध-रोपण में हुए शामिल
जन्म-दिवस पर पौध-रोपण के लिए आई बालिकाओं ने सुनाया शिव ताण्डव स्त्रोत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सुप्रसिद्ध गायक और संगीतकार  दर्शन रावल ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, आम, सप्तपर्णी और करंज के पौधे लगाए। पौध-रोपण के लिए आई बालिका विनायकी शर्मा और प्रेरणा शर्मा ने शिव ताण्डव स्त्रोत सुनाया और अपने जन्म-दिवस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पौधा लगाया। बालिका वृद्धिका श्रीवास्तव ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधा रोपा। बालिकाओं के परिजन भी पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सीहोर के श्री चक्रवीर सिंह ने अपने जन्म-दिवस पर परिवार सहित पौधे रोपे। पौध-रोपण में निशा वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी के सर्वश्री वसीमउद्दीन, शफीउद्दीन सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।

प्रदेश की उभरती प्रतिभाओं को उपलब्ध करायेंगे मंच और मार्गदर्शन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गायक और संगीतकार  दर्शन रावल का भोपाल में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि गायन और संगीत के क्षेत्र में प्रदेश की उभरती प्रतिभाओं को मंच और मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन द्वारा विशेष पहल की जाएगी। इसमें श्री दर्शन रावल का भी सहयोग लिया जाएगा। मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में श्री रावल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की जीवन-शैली को देख कर वे बहुत प्रभावित हुए हैं। श्री रावल ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाने का संकल्प लिया।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!