छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

मोगली के नाम से चलायी जाये रेलगाडिय़ा : पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

क्रांतिकारी सुभाष मंच ने मांग से संबंधित सांसद को सौंपा ज्ञापन
सिवनी यशो: – मोगली एक्सप्रेस चलाने की मांग को लेकर क्रांतिकारी सुभाष मंच द्वारा बालाघाट सांसद डाँ. ढालसिंह बिसेन को ज्ञापन सौपा गया । सोमवार को सुभाष मंंच के सदस्यों ने सांसद श्री बिसेन के निवास पर पहुंच कर ज्ञापन सौपते हुये कहा कि मध्यप्रदेश का सिवनी जिला नोबोल पुरूस्कार प्राप्त रूडर्याड किपलिंग द्वारा रचित द जंगल बुक के मुख्य पात्र मोगली की जन्म स्थली वाले ऐतिहासिक महत्व का जिला है और मोगली की जन्म स्थली को देखने के लिये पूरे विश्व से पर्याटक बड़ी संख्या में आते है इसके साथ ही जिले में विश्व विख्यात पेंच नेशनल पार्क देश का प्रमुख वन एवं वन्य जीव संरक्षण क्षेत्र है। सिवनी जिला अन्य ऐतिहासिक और विश्व विख्यात महत्व के गौरव को संजोये हुये है ।
सुभाष मंच के सदस्यों से चर्चा करते हुये सांसद बिसेन ने कहा कि मोगली एक्सप्रेस की मांग सराहनीय है इससे मोगली जन्मस्थली सिवनी का गौरव बढ़ेगा उन्होंने सुभाष मंच की मांग को संसद में पूरी क्षमता के साथ रखने की बात कही और बताया कि उन्होंने प्रदेश विधानसभा में शिक्षामंत्री रहते हुये मोगली उत्सव की शुरूवात इसी उद्देश्य को लेकर की थी कि बच्चे मोगली और वन्यजीवों के संबंध में जाने तथा वनों की सुरक्षा के प्रति सजगता आये । उन्होंने कहा कि मोगली एक्सप्रेस की शुरूवात हमारे पर्यटन के लिये आकर्षण बढाने वाला होगा ओर पेंच पार्क में भी पर्यटको की संख्या में वृद्धि होगी ।
सुभाष मंच ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पिछले समय में सुगम यातायात न होने के कारण पर्यटको की संख्या सीमित थी परंतु अब पर्यटको को तेजी से आकर्षित करने वाला भव्य चतुष्गामी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्मित हो जाने सहित छोटी रेल लाईन का भी गेज परिवर्तन कर ब्राडगेज कर दिया गया है जिसका सीधा संपर्क महानगरों से हो जायेगा । जिससे की पर्यटन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा । मोगली की जन्मस्थली के प्रति पर्यटको का आकर्षण बढाने के लिये मोगली एक्सप्रेस के नाम से एक्सप्रेस गाडिय़ो का संचालन किया जाये जिससे की वन और वन्य जीव संरक्षण का संदेश पूरे देश में जायेगा और यह रेलगाडिय़ाँ सिवनी होकर चले तो पर्यटन को बढावा तो मिलेगा ही सिवनी में पर्यटन से रोजगार और जिले का गौरव बढ़ेगा । सांसद श्री बिसेन को ज्ञापन सोपते समय मंच की ओर से मंच के अध्यक्ष मनोज मर्दन त्रिवेदी अधिवक्ता विनोद सोनी, रूपेश मिश्रा, गोलू शर्मा, अभिषेक पराशर, अंकित चौरसिया, अतुल मोदी उपस्थित रहे ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!