
सिवनी 26 अप्रैल 23
सवनी यशो:-
रायपुर :- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई हैं बुधवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के एक निज वाहन पिकअप पर आईईडी धमाका किया। जिससे 11 जवान शहीद हो गये । इस नक्सली हमले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दस कर्मी और जिस वाहन में वे यात्रा कर रहे थे उसके ड्राइवर का निधन हो गया है. जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश के नेताओं ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं. हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जैसे नेता ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। देश के लिये नासूर बन चुके नक्सलियों ने इस प्रकार की घटनाओं को पहले भी अंजाम दिया है । इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री तमराध्वज साहू ने कहा कि गुप्त सूत्रों से इस प्रकार की सूचना मिली थी कि नक्सली दंतेवाड़ा क्षेत्र में मौजूद है जिसकी सर्चिंग के लिये डीआरजी के जवानों को भेजा गया था । वे सर्चिंग कर वापस हो रहे थे तभी यह घटनाक्रम घटित हुआ है ।