

मोदी सरकार ने कठिन समस्याओं को आसानी से निपटाया और देश का सम्मान बढाया- सत्येन्द्र भूषण
राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष का गर्मजोशी से हुआ स्वागत
सिवनी 02 अप्रैल 2023
सिवनी यशो:- पिछले विधानसभा चुनाव में 18 माह की कमलनाथ सरकार ने अपने शासन के दौरान जो झलक दिखाई वह जनकल्याण और विकास की गति अवरूद्ध करने वाली रही यह स्थिती पुन: निर्मित न हो इसके लिये भाजपा के कार्यकत्र्ताओं को पूरी क्षमता से जनता के बीच सक्रियता से काम करना चाहिये देश के गौरव को बढाने वाली सरकार प्रदेश और देश में स्थापित हो इसके लिये आवश्यक है कि हम सभी एकजुटता से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहभागी बने । इस आशय के उद्गार राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सत्येन्द्र भूषण सिंह ने भाजपा कार्यालय में कार्यकत्र्ताओं से सौजन्य भेंट के दौरान व्यक्त किये ।
रविवार को सत्येन्द्र भूषण सिंह एक दिवसीय सिवनी दौरे पर पहुँचे थे इस दौरान उन्होंने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी के महावीर मढिया के समीप स्थित कार्यालय में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया इसके पश्चात वे जिला भाजपा के बारापत्थपर स्थित कार्यालय पहुँचे जहाँ भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे , सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन,केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओ एवं कार्यकत्र्ताओं ने उनका गर्मजोशी से आत्मीय स्वागत किया।
वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने शासनकाल में देश का सम्मन बढाने वाले बड़े काम किये है दशको से समस्या संघर्ष वाले मुद्दों को निपटा कर देश का गौरव बढायाद्ध कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि कश्मीर से 370 इतनी सहजता से हटायी जा सकती है राम मंदिर निर्माण का विषय इतनी आसानी से सुलझाया जा सकता है, पूरी दुनिया को कोरोना जैसे संकट के समय मानवता की रक्षा के लिये भारत टीके का निर्माण कर पूरी दुनिया को राहत दे सकता है इसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी। ऐसे अनेक कठिन विषयों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सफलता का परिचय देते हुये समाधान दिया और बता दिया कि उद्देश्य पवित्र हो तो सफलता में कोई कठिनाई नहीं होती केवल इच्छा शक्ति कार्य करने की होना चाहिये ।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने राष्ट्रपति के अभिषण के मुख्य अंशों का वाचन किया । सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह एवं पूर्व विधायक नरेश दिवाकर ने अपने विचार रखे तथा कार्यक्रम का संचालन जिले के महामंत्री अजय डागोरिया ने किया ।
इस अवार पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वेद सिंह ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन बाझल,प्रेम तिवारी पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक तेकाम, पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, जिला महामंत्री अजय डागोरिया, सिवनी नगर मंडल अध्यक्ष उत्तर संजय सोनी, दक्षिण नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक दुबे सहित जिला भाजपा के पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे ।