धर्ममध्यप्रदेश
रामनवमीं के आयोजन को लेकर 4 मार्च को बैठक
रामनवमीं के आयोजन को लेकर 4 मार्च को बैठक
सिवनी यशो:- सनातन धर्मियों के सबसे अधिक पवित्र पर्वों में शामिल रामनवमीं का आयोजन प्रतिवर्ष जिला मुख्यालय में धूमधाम से किया जाता है। इस वर्ष भी गांधी चौक शुक्रवारी बाजार में 3 दिवसीय भगवान राम के दरबार की स्थापना के साथ विशाल शोभायात्रा भी रामनवमीं के अवसर पर निकाली जायेगी।
आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करने की दृष्टि से राममंदिर ट्रस्ट गांधी चौक द्वारा आगामी 4 मार्च की रात्रि 9 बजे राम मंदिर परिसर में बैठक आहूत की गई है, ट्रस्ट ने आयोजन से जुड़े सभी सनातन धर्मियों, संगठनों, मंदिर समितियों, दुर्गा उत्सव समिति पंडालों सहित सभी संगठनों से उपस्थित होकर आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने के लिए अपने विचार देने का अनुरोध किया है।