सिवनी 10 मई 2023
सिवनी यशो:- पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के कर्माझिरी परिक्षेत्र में एक बाघ शावक मृत अवस्था में प्राप्त हुआ जिसे विभागीय अधिकारी वर्चस्व पर भविष्य के खतरे को लेकर बड़े नर बाघ द्वारा शावक बाघ को मारा गया होने पुष्टि कर रहे है ।
उप संचालक पेंच टाईगर रिजर्व द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पेंच टाइगर रिजर्व के अंतर्गत परिक्षेत्र कर्माझिरी के खामरीठ बीट कक्ष क्रमांक 611 में हाथियों से दैनिक गश्ती के दौरान स्थान भुण्डवाल डोबरी क्षेत्र में समय लगभग 6.30 ए.एम. पर एक बाघ शावक मृत हालत में मिला। बाघ शावक के शव को कंधों के नीचे पूर्ण रूप से खाया जा चुका था। मृत बाघ शावक की उम्र लगभग 07 माह है, उक्त बाघ शावक को पाटदेव बाघिन ने जन्म दिया है। मृत बाघ शावक को बड़े नर बाघ के द्वारा क्षेत्राधिकार की दृष्टि से मारा जाना प्रतीत होता है। चुंकि यह प्रवृत्ति बाघों में बहुत सामान्य होती है। वर्तमान में पाटदेव बाघिन अपने अन्य दो शावकों (बच्चों) के साथ स्वस्थ है। घटना स्थल क्षेत्र में ट्रेप कैमरे लगाकर निरंतर नर बाघ की निगरानी की जा रही है।




