
20 अप्रैल 2023
सिवनी यशो:- सिवनी सिवनी जिले के केवलारी में विद्युत का काम रहे विभागीय आऊटसोर्से कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गयी यह हादसा उस समय हुआ जब उक्त कर्मी ट्रांसफार्मर पर कार्य कर रहा था, तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गई। विद्युत कर्मी बारिश के कारण सप्लाई में आये आये फाल्ट को सुधार रहा था और इसी समय विद्युत की सप्लाई चालू कर दी गयी 11 केबी का करंट लगने से पूनम राहंगडाले नामक युवक की मृत्यु हो गयी ।
केवलारी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाड़ली बहना योजना के तहत महासम्मेलन का कार्यक्रम निर्धारित था इसके पूर्व ही विद्युत सप्लाई बाधित हुई थी जिसे सुधारने का प्रयास पूनम राहंगडाले नामक कर्मचारी कर रहा था जिसकी दुर्घटनावश मृत्यु हो गयी ।