
श्रीमद्भागवत कथा को ले निकाली कलश शोभायात्रा
सिवनी 14 मार्च 2023 -शनि मंदिर पलारी में मंगलवार को श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में मुख्य रूप से कथावाचक आचार्य पं सूरजकृष्ण महाराज जी उपस्थित थे। कलश शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं माथे पर कलश लिए गांव से होते हुए कथा स्थल पहुंची । इस दौरान भजन संगीत विष्णु भगवान की जय, इत्यादि जैसे जयकारो से पूरा माहौल भक्ति में डूबा हुआ था। गाजे-बाजे के साथ करीब 2 घंटे से इस कलश शोभायात्रा में बीच-बीच में शरबत पानी आदि की व्यवस्था कमेटी द्वारा की गई थी। सेवा समिति के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमद् भागवत कथा आज मंगलवार 14 मार्च से शुरू होगी। 21 मार्च को समापन किया जाएगा। जहां कथा वाचक महान विद्वान पंडित सूरजकृष्ण महाराज जी लोगों को कथा श्रवण कराएंगे। इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण सहित आस-पास के गांव में उत्साह का माहौल बना हुआ है।