छिंदवाड़ाधर्मनरसिंगपुर

श्रीमद्भागवत महोत्सव के समापन

श्रीमद्भागवत महोत्सव के समापन
सिवनी यशो:-कथा व्यास धर्मवीर अजित तिवारी के सान्निध्य में 25 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक मोहगांव गोबरबेली के स्थित “बंजारी” कारीरात रोड सिवनी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन समस्त गोबरवेली, मोहगांव के ग्रामवासियों के द्वारा किया गया । समापन पर कथाव्यास धर्मवीर अजित तिवारी का स्वागत अभिनंदन उपस्थित जनमानस के द्वारा किया गया । 05 अक्टूबर को प्रात: गीता पाठ एवं हवन, पूर्णाहुति के बाद विशाल शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का सानंद समापन हुआ7 श्रीमद् भागवत में क्षेत्रीय जनमानस के साथ अनेक विशिष्टजनों, विद्वानों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्यों की उपस्थिति विशेष कर रही। आयोजक समिति ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रीमद् भागवत महोत्सव के अन्तर्गत 5 मार्च 2023 को मध्याह्न में मोहगांव गोबरबेली ” बंजारी माई “भागवत स्थल पर आयोजित विशाल भण्डारा में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । श्रीमद् भागवत के आयोजन से क्षेत्र में भक्ति का नवसंचार से श्रद्धालुओं में अत्यंत हर्ष व्यापत है। तन-मन-धन से सहयोग कर आयोजन को सफल बनाने आभार, सहृदय धन्यवाद आयोजकों द्वारा किया गया है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!