छिंदवाड़ादेश विदेशधर्मनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिलाइफस्टाइलसिवनी

समलैंगिकता विवाह को मान्यता के विरोध में सनातन संस्कृति रक्षा मंच महामहिम को आज सौंपेगा ज्ञापन

सिवनी 30 अप्रैल 2023
सिवनी यशो:-समलैंगिकता विवाह को मान्यता देने का सनातन संस्कृति मंच के द्वारा तीव्र विरोध किया जा रहा है । सनातन संस्कृति मंच में जिले के अनेक धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, महिला संगठन, सास्कृतिकऔर भिन्न भिन्न प्रकार के संगठनों का समावेश है जो यह मानते है कि समलैंगिकता विवाह प्राकृत नियमों एवं संपूर्ण मानव सभ्यता के विपरीत है इसे मान्यता देना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है ।
यहाँ यह बता दें कि देश की सर्वोच्च न्यायपालिका के माननीय न्यायधीशों के द्वारा “समलैंगिकता विवाह” को मान्यता देने वाली याचिका की 18 अप्रैल 2023 से नियमित सुनवाई की जा रही है। ््इस बात से संपूर्ण सनातन समाज आहत है,क्योंकि हिंदू समाज के16 संस्कारों में विवाह एक महत्वपूर्ण संस्कार है।
नियमित की जा रही सुनवाई के विरोध में देश भर का सनातन समाज उद्वेलित है और सनातन समाज के अनेक क्षेत्रों में कार्य करने वाले संगठन सनातन संस्कृति रक्षा मंच के तत्वाधान में सामूहिक रूप से महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल जी के नाम से 01 मई सोमवार को दोपहर 01 बजे कलेक्ट्रेड पहुँचकर ज्ञापन सौंपेंगे। सनातन संस्कृति रक्षा मंच ने सर्व समाज से आग्रह किया है कि निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेड पहुँचकर समलैंगिकता विवाह को मान्यता संबंधी याचिका पर अपना विरोध दर्ज करायें।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!