समूह की दीदियों को लखपति बनाना हमारा संकल्प – गिरिराज किशोर
![]()
छिंदवाड़ा यशो:- हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रत्येक स्व-सहायता समूह की दीदियों को लखपति बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे है । प्रत्येक दीदी लखपति बनने यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इसी संकल्प के साथ कार्ययोजना पर काम हो रहा है । इस आशय के विचार केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में स्व सहायता समूहों के सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं को संबंोधित करते व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि देश के स्व-सहायता समूह की प्रत्येक दीदी लखपति बने और आपके मन में भी लखपति बनने का सपना है । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से हम प्रत्येक जिले में जा रहें हैं और इस सपने को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं । आप सभी भरोसा रखे हमारी सरकारआपके सपने को पूरा करेंगी और इसे कोई रोक नहीं सकता । कार्यक्रम का मुख्य अतिथ्य करते हुये महिला समूहो को प्रेरक संबोधन देने के साथ ही कार्यक्रम में स्व-सहायता समूह की दीदीयों से उनके समूह द्वारा किये जा रहे कार्यों और लखपति बनने की दिशा में उनके सुझाव आमंत्रित किये जिस पर समूह की दीदीयों द्वारा सिलाई, अगरबत्ती निर्माण, पोहा निर्माण, पत्तल निर्माण आदि के प्रस्ताव प्रस्तुत किये । केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिंह ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समूह की सभी दीदीयों के प्रस्ताव दर्ज करें और उन्हें प्रशिक्षण देकर उनका सपना पूरा करने में उनकी मदद करें ।
उन्होंने प्रारंभ में कृषि विभाग, वन-धन केन्द्र और अन्य विभागों द्वारा लगाई गई मिलेट्स के व्यंजनों व अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया । राधा स्व-सहायता समूह हरनभटा की अध्यक्ष श्रीमती गंगा यादव ने दिव्यांग होने के कारण मोटरट्रायसिकल दिलाने के लिये कहा जिस पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये । उन्होंने गणेश स्व-सहायता समूह अमरवाड़ा की अध्यक्ष श्रीमती बुधिया बाई को 6 लाख रूपये और सांईराम स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी बाई को 3 लाख रूपये का चैक भी प्रदान किया ।
मातृशक्ति समृद्ध होगी तो परिवार और देश समृद्ध होगा – पाटीदार
कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद श्रीमती पाटीदार ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह स्व-सहायता समूह की दीदीयों को लखपति बनाने का संकल्प लेकर इसे पूरा करने का अथक परिश्रम कर रहें हैं । आप सभी पापड़, अचार व गणवेश निर्माण, पशुपालन आदि के माध्यम से कार्य कर रही हैं । राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से आप प्रशिक्षण लेकर अपने रोजगार के साधनों को बढायें । आप आर्थिक रूप से समृध्द बनेंगी तो परिवार समृध्द होगा और परिवार के समृध्द होने से समाज, प्रदेश और देश समृध्द होगा। आप सभी आगे बढ़ें और आर्थिक रूप से समृध्द होकर लखपति बनें । उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री साहू के साथ कन्या पूजन और सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद श्रीमती कविता पाटीदार, पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक साहू, पूर्व विधायक पं.रमेश दुबे, पूर्व विधायक सिवनी नरेश दिवाकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष नीलेश कंगाली, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति तिवारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी, संतोष पारिक, दौलत सिंह ठाकुर, टीकाराम चंद्रवंशी, उत्तम ठाकुर व अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, अतिरिक्त कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह व अमरवाड़ा मनोज प्रजापति, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल के उपायुक्त राकेश शुक्ला व जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार, उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा व डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार और अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की दीदीयां, पत्रकार और नागरिकगण उपस्थित थे ।





