खेलछिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशमनोरंजनलाइफस्टाइलसिवनीहेल्थ

सरस्वती शिशु मंदिर - समर कैंप का आनंदपूर्ण समापन संपन्न

सरस्वती शिशु मंदिर आदर्श नागरिक की अवधारणा को साकार रूप देता है-  अनिल चंद्रवंशी विभाग कार्यवाह

सिवनी 10 मई 2023
सिवनी यशो:- सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप में बोलते हुए विभाग कार्यवाह अनिल चंद्रवंशी ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में देशभक्त, स्वालंबी, संस्कारवान, आदर्श नागरिक तैयार किये जाते है। इस समापन समारोह की अध्यक्षता नितिन चौधरी व्यवस्थापक विवेकानंद बाल कल्याण समिति सिवनी ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि नूपेश ठाकुर उपाध्यक्ष विवेकानंद बाल कल्याण समिति सिवनी, डॉ. दिनेश शर्मा प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ, नरेश मिश्रा योगाचार्य, डॉ. शांतनु शर्मा सहसचिव विवेकानंद बाल कल्याण समिति सिवनी रहे।
समापन समारोह में विभिन्न विषयों के प्रतिभागियों में शिविर के दौरान सीखे हुए कौशल का सुन्दर प्रदर्शन किया। जिसमें स्पोकन इंग्लिश, मैजिक मैथ्स, योग, के प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।


इस 10 दिवसीय समर कैंप में प्रशिक्षक के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रशिक्षक नरेश मिश्रा, देवेन्द्र ठाकुर, संजय बघेल, कु.तमन्ना ठाकुर, सौरभ राय, निशांत गार्वे, एल.पी.चौधरी, दिनेश ठाकुर, सुश्री प्रीति वर्मा, आशु सदाफल रंजन प्रजापति, कु. रीतिका सोनी, कु. नम्रता तेकाम का इस स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र के माध्यम से समिति परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। इस 10 दिवसीय समर कैंप में प्राचार्य श्री ओमप्रकाश यादव कैंप प्रभारी प्रकाश गुप्ता, कैंप सहप्रभारी नरेन्द्र चौरसिया सहित सम्पूर्ण आचार्य परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!