छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

सरस्वती शिशु मंदिर का श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आचार्यों की मेहनत का प्रतिफल – प्रकाशचंद

 

 

 

 

      सिवनी 01 अप्रैल 202

सिवनी यशो:- शुक्रवार दिनांक 31 मार्च 2023 को सरस्वती शिशु/उ.मा.विद्यालय की स्थानीय कक्षाओं का परीक्षाफल अत्यन्त प्रसन्नता के वातावरण में घोषित किया गया परीक्षाफल उदघोषणा के समारोह के मुख्य अतिथि केसरिया ज्वेलर्स के संचालक प्रकाशचंद नाहटा रहे। आयोजन की अध्यक्षता नितिन चौधरी (व्यवस्थापक) ने की। जबकि विशिष्ठ अतिथि नूपेश ठाकुर (उपाध्यक्ष) एवं चुन्नीलाल बोपचे (विभाग समन्वयक) रहे। परीक्षाफल की उदघोषणा विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने की।

सरस्वती शिशु मंदिर का श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आचार्यों की मेहनत का प्रतिफल - प्रकाशचंद सिवनी 01 अप्रैल 2023 सिवनी यशो:- शुक्रवार दिनांक 31 मार्च 2023 को सरस्वती शिशु/उ.मा.विद्यालय की स्थानीय कक्षाओं का परीक्षाफल अत्यन्त प्रसन्नता के वातावरण में घोषित किया गया परीक्षाफल उदघोषणा के समारोह के मुख्य अतिथि केसरिया ज्वेलर्स के संचालक प्रकाशचंद नाहटा रहे। आयोजन की अध्यक्षता नितिन चौधरी (व्यवस्थापक) ने की। जबकि विशिष्ठ अतिथि नूपेश ठाकुर (उपाध्यक्ष) एवं चुन्नीलाल बोपचे (विभाग समन्वयक) रहे। परीक्षाफल की उदघोषणा विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने की। संपूर्ण परीक्षाफल अत्यन्त उत्साहवर्धक रहा। छात्र/छात्राओं नेे श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्रदान किए। विद्यालय का औसत परीक्षाफल 94 प्रतिशत रहा। विभिन्न कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरूस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। श्रेष्ठ परीक्षा परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि केसरिया ज्वेलर्स के संचालक प्रकाशचंद नाहटा ने इसे आचार्य परिवार के परिश्रम का प्रतिफल निरूपित किया। विभाग समन्वयक चुन्नीलाल बोपचे ने सभी भैया/बहिनों को शुभाशीष प्रदान किया। आयोजन में बहुत बड़ी संख्या में अभिभावक व भैया/बहिनों की उपस्थिति रही।

संपूर्ण परीक्षाफल अत्यन्त उत्साहवर्धक रहा। छात्र/छात्राओं नेे श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्रदान किए। विद्यालय का औसत परीक्षाफल 94 प्रतिशत रहा। विभिन्न कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरूस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। श्रेष्ठ परीक्षा परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि केसरिया ज्वेलर्स के संचालक प्रकाशचंद नाहटा ने इसे आचार्य परिवार के परिश्रम का प्रतिफल निरूपित किया। विभाग समन्वयक चुन्नीलाल बोपचे ने सभी भैया/बहिनों को शुभाशीष प्रदान किया। आयोजन में बहुत बड़ी संख्या में अभिभावक व भैया/बहिनों की उपस्थिति रही।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!