छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

सहकारिता विभाग के कार्यपालिक कर्मचारियों द्वारा सहकारिता मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

   सिवनी 13 अप्रैल 2023
सिवनी यशो:- मध्यप्रदेश सहकारिता विभाग कार्यपालन कर्मचारी संघ  जिला सहकारिता विभाग कार्यपालन कर्मचारी संघ जिला इकाई सिवनी के तत्वाधान में सहकारिता विभाग सिवनी के कार्यपालन कर्मचारियों द्वारा वर्ष 2016 से निरंतर विभाग को वेतन विसंगति सहित अपनी विभिन्न लंबित माँगो के संबंध में विभिन्न माध्यम से अवगत कराया जा रहा है, परन्तु उक्त मांगें 5-7 वर्षों में भी पूर्ण नही हो पाई हैं।
सहकारी निरीक्षक एवं वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक का वेतनमान एक समान होने से वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक के पद को अंकेक्षण अधिकारी के पद में संविलियन हेतु उपायुक्त सहकारिता विभाग के माध्यम से सहकारिता मंत्री मध्यप्रदेश शासन, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय भोपाल सहित आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थायें मध्यप्रदेश भोपाल व जिला कलेक्टर सिवनी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञातव्य होवें कि सहकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2018 में ही इस मांग पर सहमति देने के बाद भी आज दिनांक तक इसका कियान्वयन नहीं हो पाया है जिससे सहकारिता विभाग के कार्यपालिक कर्मचारियों कर्मचारियों में अत्यंत निराशा एवं क्षोभ उत्पन्न हो रहा है। इसी प्रकार लंबित मांगों में उप अंकेक्षक संवर्ग के कर्मचारियों का वेतनमान छठवें वेतनमान में ग्रेड पे 2400/- वर्तमान में हैं जो अन्य विभागों में समकक्ष प्रचलित वेतनमान से अत्याधिक कम होने एवं सहकारी निरीक्षक का वेतनमान उन्नयन होने से वेतन विसंगति उत्पन्न हो गई है। उक्त वेतन विसंगति के संबंध में भी विभाग व्दारा अपने पत्र क्र / स्था /04/2021 / 208 भोपाल दिनांक 27/01/2021 से शासन को लिखकर उप अंकेक्षक का वेतनमान ग्रेड पे 3200 /- करने का अनुरोध किया गया था परन्तु गत 5-6 वर्षो से उक्त मांगों का भी क्रियान्वयन नहीं हुआ है जिससे उप अंकेक्षक संवर्ग के कर्मचारी अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं तथा उनके वेतन की राशि समकक्ष अन्य विभागों के कर्मचारियों से अत्यन्त कम होने से कर्मचारियों में आक्रोश का भाव निर्मित है।

 उप अंकेक्षक वर्ग के कर्मचारियों का वेतनमान ग्रेड पे 3200 /- किये जाने के आदेश प्रसारित कराये की माँग सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख तौर पर की गई है। सहकारिता मंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन दिनाँक से 15 दिवस तक उक्त मांगों को स्वीकार करने पर कर्मचारी संघ द्वारा  मंत्री एवं विभागध्यक्ष का स्वागत एवं सम्मान करेगा साथ ही दिनाँक 21/04/2023 तक माँगे पूर्ण नहीं होने के बाद एक सप्ताह काली पट्टी बाँध कर शासकीय कर्तव्य का निर्वहन करते हुए रोष प्रगट किया जायेगा उक्त अवधि उपरांत भी माँगे पूर्ण न होने पर दिनांक 02.05.2023 से 04.05.2023 तक समस्त प्रदेश के कर्मचारी सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहते हुए अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे, इसके बाद भी यदि माँगे पूर्ण नही होती तो पूरे प्रदेश के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!