छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलाराजनीतिसिवनी

हर पात्र मातृशक्ति का पंजीयन कराना है – प्रदीप राय

हर पात्र मातृशक्ति का पंजीयन कराना है – प्रदीप राय
सिवनी 28 मार्च 2023
सिवनी यशो:- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की मातृशक्ति के प्रारंभ की गयी महिला सशक्तिकरण के लिये महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना का लाभ हर पात्र महिला को प्राप्त हो इसके लिये भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकत्र्ता पूरी सक्रियता का परिचय दे रहे है । महिलाओं के फार्म भरना और केवाईसी कराने की प्रक्रिया को संपन्न करा रहे है । केवलारी विधानसभा की ग्राम पंचायत खापा बाजार भवन में चल रहे लाडली बहना योजना कार्यक्रम केवाईसी एवं फार्म का पंजीयन के कार्यक्रम में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा संयोजक प्रदीप जी राय अपने साथियों के साथ उपस्थित हुये और उन्होंंने कार्यक्रम में उपस्थित महिला आवेदको के पंजीयन एवं केवाईसी कराने में में मदद की तथा सभी से आग्रह किया कि आपके आस पास निवास करने वाली बहनों के पंजीयन भी समय पर करवाने के लिये उन्हें प्रेरित करें तथा श्री राय ने केवाईसी करने वाले संबंधित व्यक्तियों से कहा कि हर पात्र महिला का कार्य पूरी जिम्मेदारी से करें । इस अवसर पर रामदयाल राय अमित राय पुन्नू सरेआम रवि शिव वस्ती सत्येंद्र करवेति श्याम धुर्वे सहित ग्राम खापा बाजार एवं कूचीवाड़ा की आवेदिकाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रही ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!