दर्दनाक हादसा : आटो चालक ने मासूम बालक रौंदा
सीसीटीवी में कैद हुई घटना, क्षेत्र में छाया मातम
Seoni 04 July 2025
सिवनी यशो:- सिवनी कोतवाली थाना क्षेत्र के केजीएन कालोनी में गुरूवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। महज 18 माह का मासूम बच्चा, अपने घर के सामने खेल रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहान खान नामक मासूम हड्डी दाम क्षेत्र स्थित केजीएन कॉलोनी में अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक लापरवाह ऑटो चालक गली में तेज मोड़ लेते हुए आया और बच्चे को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह उसे रौंदता हुआ निकल गया।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बच्चा खेल रहा था और मोड़ से आ रहा ऑटो उसे रौंदता हुआ निकल गया। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी आटो चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया और सुसंगत धाराओं के तहत उस पर मामला दर्ज किया है ।
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि, “हमें सूचना मिली कि ऑटो से एक बच्चे की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर आरोपी आटो चालक रिजवान पिता रहमान 23 वर्ष खान निवासी रानी दुर्गावती वार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
घटना के बाद केजीएन कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से लापरवाह चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



