छिंदवाड़ाटेक्नोलॉजीदेश विदेशनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित,प्रदेश की टाँप टेन सूची में जिले को मिला स्थान

 10 वी का 59.29 प्रतिशत तथा 12वी का 57.16 प्रतिशत रहा जिले का परीक्षा परिणाम

 

सिवनी यशो:- एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं. मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने गुरूवार को दोपहर 12:30 बजे पत्रकार वार्ता आयोजित कर रिजल्ट घोषित किया । एमपी बोर्ड 10वीं क्लास में इस साल कुल 63.29 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा बेहतर रहा है. लड़कियों को पास प्रतिशत 66.47 रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 60.26 रहा है. जबकि 12वीं क्लास में 55.28 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं 12 वी में भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतररहा है.।ं 58.75 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 52 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं ।

 घंसौर की श्रेया प्रदेश में छटवाँ

सिवनी जिले का कुल परीक्षा परिणाम कक्षा दसवीं का 59.29 प्रतिशत रहा है जबकि कक्षा 12वी का परीक्षा परिणाम 57.16 प्रतिशत रहा । सिवनी जिले से कक्षा दसवीं के तीन छात्रों ने प्रदेश की टाप टेन सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया है । इन छात्रों में भावास एकेडमी घंसौर से कु.श्रेया अग्रवाल ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर प्रदेश में छटवाँ स्थान बनाया है इसी प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर केवलारी के ओमप्रकाश राजपूत ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर छटवाँ और शा.उ. मा. वि. बालक विद्यालय छपारा के सुधांशु चौकसे ने 500 में से 487 अंक प्राप्त कर प्रदेश की टाप टेन सूची में आठवाँ स्थान बनाया है ।

इशिता चौरसिया जिले में प्रथम 

 


इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जिले की टाँप -3 सूची गयी है जिसमें शास.उ.मा.वि.बालक छपारा की छात्रा कु. इशिता चौरसिया 96.80 प्रतिशत अंक, भावास एकेडमी घंसौर की छात्रा कु.रानी कुशवाहा ने 96.80 प्रतिशत अंक एवं शास.हाईस्कूल गंगेरुआ की छात्रा कु. प्रेरणा चौधरी ने भी 96.80 प्रतिशत अंक तथा शास.ए.जे.के.हाईस्कूल गनेशगंज की छात्रा कु.श्रुति सोनी ने भी 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिले की चारों छात्राओं को 500 में से 484 अंक प्राप्त हुये है । मिशन इं.उ.मा.वि.सिवनी के छात्र रुपक लखेरा ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय तथा शास.हाईस्कूल पोनिया निखिल तांडेकर ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।

हर्ष गोल्हानी को प्रदेश में सातवाँ स्थान

हायर सेकेन्ड्री कक्षा 12 वीं में भी प्रदेश की टाँप टेन सूची में जिले ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है शास.उ.मा.वि.बा.धूमा के छात्र हर्ष गोल्हानी ने 500 में से 481 अंक 96.20:प्राप्त कर प्रदेश की टाँप टेन सूची में सातवाँ स्थान प्राप्त किया है । इसके साथ ही मंडल द्वारा जिले की टाँप-3 प्रवीण्य सूची भी जारी की गयी है जिसमें चार छात्रों ने अपना स्थान बनाया है ।

नाजरीन ने जिले में किया टाप

 हायर सेकेण्ड्री की 12 वीं कक्षा में जिले में प्रथप स्थान पर शास.उ.मा.वि.बा.खैरापलारी के गणित संकाय से नाजऱीन कुरैशी ने 500 में से 470 अंक प्राप्त कर 94 प्रतिशत अंक के साथ जिले मेें प्रथम स्थान बनाया है जबकि श्रीराम आदर्श डूंडासिवनी के वाणिज्य संकाय के छात्र अमित कटरे ने 500 में से 468 अंक प्राप्त कर 93.60 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान दो छात्रों ने प्राप्त किया है । शास.उत्कृष्ट विद्या.सिवनी के गणित के छात्र सत्यम सनोडिया एवं शास.उ.मा.वि.गंगेरुआ के कृषि संकाय के छात्र आशीष चौधरी ने 500 में से 466 अंक के साथ 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की टाँप- 3 सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इंदौर के मृदुल पॉल ने टॉप किया

एमपी बोर्ड ने रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpresult.nic.in और mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इंदौर के मृदुल पॉल ने टॉप किया है. उन्हें 99 फीसदी यानी 500 में से 494 नंबर मिले हैं. जबकि सेकेंड टॉपर इंदौर की ही प्राची गड़वाल दूसरे नंबर पर रही हैं. उन्हें 493 नंबर मिले हैं. जबकि 12वीं की परीक्षा में मौली नेमा ने 489 नंबर पाकर टॉप किया है।

कक्षा 12 वीं की प्रदेश स्तरीय टाँप टेन सूची

यहाँ क्लिक करें

MP-Merit12-2023

कक्षा 10 वीं की प्रदेश स्तरीय टाँप टेन सूची

यहाँ क्लिक करें

MP MERIT 2023 CLASS 10

 सिवनी का परीक्षा संबंधी पूरा विवरण
कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वीं की जिले का विस्तृत विवरण एवं दोनों कक्षाओं में प्रदेश में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो की जिले की टाँप -3 प्रावीण्य सूची के लिये यहाँ क्लिक करें

PRESS NOTE-2023- result

प्रदेश की जिलावाईज स्थिती कक्षा 10 वी जानने के लिये यहाँ क्लिक करें 

10th Result Ranking

प्रदेश की जिलावाईज स्थिती कक्षा 12 वी जानने के लिये यहाँ क्लिक करें 

0243de04-84c8-450c-93fe-054dbca09b34 (1)

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!