क्राइमछिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशव्यापारसिवनी

वन माफिया के यहाँ छापामार कार्यवाही, बड़ी मात्रा मिली चिरान और लठ्ठे

वन माफिया के यहाँ छापामार कार्यवाही, बड़ी मात्रा मिली चिरान और लठ्ठे   

धारनाकला यशो:- वन विकाश निगम बेहरई के रेंजर एस के जंभारे ने अपने स्टाप के साथ छापामार कार्य वाही मे भारी तादाद मे इमारती लकडी सागौन के लटठे एवं चिरान जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी एस के जभारे ने सर्च वारंट के साथ गागंपुर निवासी गजानंद पिता भादू पवार के यहाँ छापामार कार्यवाही कर 29 नग सागौन के लटठे 13 नग बल्ली के साथ साथ घर के अन्दर से भारी मात्रा 144 नग चिरान जप्त करने की प्रभावी कार्यवाही की है । वन विभाग द्वारा गांगपुर में की अवैध रूप से इमारती लकड़ी का कारोबार करने वाले के विरूद्ध की गयी ताबड़तोड़ कार्यवाही से क्षेत्र के वनमाफियाओं में खलबली मची हुई ।
उल्लेखनीय है की लम्बे अर्से से गांव के समीप ही लगे जंगल से इमारती लकडी की अवैध कटाई जोरो पर होने से परेशान वनपरिक्षेत्र अधिकारी वन तस्करों की तलाश में जुटे हुये थे । वन परिक्षेत्र अधिकारी को सूत्रों से पुख्ता जानकारी मिलने पर उन्होंने कार्यवाही का सर्च वारंट लेकर गंागपुर में संबंधित तस्कर के घर अपनी टीम के साथ धावा बोला जहाँ बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी के लठ्ठे और चिरान प्राप्त हुई वन अधिकारी जप्ती की कार्यवाही कर वन अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है ।
सर्च वारंट के साथ की गई कार्रवाई मे बरघाट रेंजर के साथ सहायक परिक्षेत्र अधिकारी आर पी जरगे वन रक्षक देवेन्द्र गामोञा, व्ही के मर्सकोले प्रदीप बघेल, गणेश मानेश्वर, स्वाती अग्रवाल दीप्ती राहगडाले, पाडियाछपारा रेंजर एस एल दहिया केवलारी रेंज से चन्द्र वती परते तथा सुरक्षा श्रमिको के साथ बरघाट थाने से पुलिस बल की उपस्थिती मे ठोस कार्रवाई की गई है । वन विभाग द्वार की गयी कार्यवाही से क्षेत्र में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है ।

 

 

 

 

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!