सिवनी यशो:- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का गत शनिवार को सीधा प्रसारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह के साथ देखा गया जिले की ग्राम पंचायत कारीरात में महिला ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री जी का लाईव कार्यक्रम देखा गया कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये पंचायत भवन में उपसरपंच कारीरात अनिल बघेल भाजपा के बूथ अध्यक्ष करन ठाकुर सचिव बर्षा माल्या पंच पदम आरती सनोडिया, भूरी ठाकुर, आनीता यादव, कविता ठाकुर, शुक्को सनोडिया, शकुन जी शिक्षक गण एवं ग्रमीण सभी बहने उपस्थित रही । उपस्थित महिलाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस बात के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री महिलाओ ंके बारे लगातार चिंता कर रहे है और हमेशा उनकी आर्थिक समृद्धि की योजनाएँ बनाकर उन्हें सम्मान दे रहे है । महिलाओं ने ग्रामपंचायत को दीपों से जगमग किया इसके पश्चात गांव के घर घर दीपक जलाएँ गये और पूरा गांव दीपों से देर रात तक जगमगाते रहा ।



