छिंदवाड़ादेश विदेशनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशलाइफस्टाइलसिवनीहेल्थ

संघ अनुशासित नागरिक निर्माण करता है – श्रीरंग देवरस 

 

स्वयंसेवको का भव्य पथ संचलन का कार्यक्रम रहा आकर्षक 

सिवनी 18 जून 20223

 सिवनी यशो:- राष्ट्रभक्ति एवं आत्मानुशासन व्यक्ति का स्वाभाविक आचरण होना चाहिये । हमारे कार्यो किसी को तकलीफ न हो हमारा जीवन समाज के लिये हो ।अपने अधिकार से अधिक पर कब्जा, यातायात नियमों का पालन करना, निर्धारित नियमों पर अतिक्रमण करना यह विकृत स्वाभाव है नियम संपूर्ण समाज के हित की रक्षा के लिये बने है और हम भी उसी समाज के हिस्सा है हम सभी को अपने उच्चा आदर्शो के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिये । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी यह सिखाने के लिये निरंतर समाज के बीच में काम कर रहा है । उक्ताशय के विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सिवनी विभाग सह संघचालक श्री रंग देवरस ने मिशन स्कूल प्रांगण में पथ संचालन के लिये उपस्थित स्वयंसेवकों को अपने बौद्धिक दौरान व्यक्त किये इसके पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवका का पथ संचलन सिवनी नगर के विभिन्न मार्गो से होकर निकला स्वयंसेवको पर पथ संचलन के दौरान नगर के अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा की गयी । 

   कार्यक्रम में मुख्यवक्ता श्री रंग देवरस ने कहा कि संघ का कार्य स्वयं कोई काम करना नहीं है और न ही संघ समाज सुधार के लिये आगे आकर काम करने का संकल्प लेता है संघ एक अच्छे नागरिक का निर्माण करता है और समाज को अच्छे कार्य करने के लिये प्रेरित करता है संघ समाज के साथ अच्छे कार्यो में पूरी क्षमता से खड़ा होता है परंतु कोई सामाजिक परिवर्तन के कार्य किये जाये उसका श्रेय लेने के लिये संघ नहीं है संघ समाज के व्यक्तियों के साथ मिलकर सकारात्मक परिवर्तन का केवल समर्थन करता है और इसमें बड़ी भागीदारी स्वयंसेवको की हो सकती है । उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जागरूक समाज का निर्माण करने के लिये समाज संपूर्ण रूप से जागरूक हो जाये तो संघ की आवश्यकता नहीं रहेगी और यह संघ के लिये बहुत सुखद समय होगा । 

 श्री देवरस ने कहा कि संघ सामाजिक समरता के लिये स्वयंसेवक  को प्रेरित करता है और समाज के माध्यम से समरसता का वातावरण बनाया जाता है । उन्होंने कहा कि संघ के संस्थापक डाँ. हेडगेवार ने अनुशासित राष्ट्रभक्त, स्वस्थ्य नागरिक निर्माण करने के लिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी और बाबा साहेब डाँक्टर भीमराव अंबेडकर ने लिखित संविधान बनाकर उसके पालन को अनिवार्य किया है दोनो डाक्टरों ने देश का अलग अलग मार्गो से कल्याण सुनिचित करने का काम किया है । बाबा साहेब का संविधान हमारे लिये सबसे अधिक पवित्र ग्रंथ है पूज्यनीय है । 

   श्री देवरस ने नई पीढ़ी के उन युवक युवतियो के संबंध में कहा कि उन्हें भारत का पूरा ज्ञान नहीं है जो भारत के संबंध में संकुचित विचार रखते है और अंग्रेजी हुकूमत की तारीफ करते है उन्होंने युवतियों में बढती इंटाग्राम संस्कृति को भारतीय सभ्यता के विपरीत बताया । उन्होंने महाराज शिवाजी महाराज के संबंध में कहा कि शिवाजी महाराज हिन्दवी स्वाराज के नायक थे वे किसी क्षेत्र विशेष के नेतृत्वकत्र्ता नहीं थे उनके संबंध उपलब्ध साहित्य का अध्ययन करना चाहिये । 

    सिवनी नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लगभग एक हजार स्वयंसेवको का पथ संचालन का कार्यक्रम निर्धारित था रविवार को पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवको ने पथ संचलन में भाग लिया । 

सामाजिक सरसता निर्माण में संघ अग्रणी – अहिरवार 

  कार्यक्रम में रैदास समाज के जिला सचिव बसोड़ी लाल जी अहिरवार मुख्यअतिथि थे कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संघ चालक दीपक गुप्ता कर रहे थे । कार्यक्रम के मुख्यतिथि श्री अहिरवार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सामाजिक समरसता का निर्माण करने वाला श्रेष्ठ संगठन है संघ की गतिविधियों से मेरा परिचय है और संघ के स्वयंसेवको से भी संघ ने समाज में समसरता के लिये भागीरथी प्रयास करने के साथ अनुशासित और राष्ट्रभक्त नागरिको का निर्माण करने का श्रेष्ठ कार्य कर रहा है ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!