वन विभाग में ‘एसडीओ सिंड्रोम’ का खुलासा – शिकायत की जांच शुरू, बोले योगेश पटेल: “मैं ईमानदार हूँ, जांच में सब स्पष्ट होगा”
सिवनी यशो – सिवनी दक्षिण वन मंडल में उप वन मंडल अधिकारी (सामान्य) योगेश पटेल के खिलाफ भ्रष्टाचार, अवैध कटाई, अवैध वसूली, अपमानजनक भाषा, महिला कर्मचारियों से दुर्व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोपों के बाद शिकायत की जांच औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गई है।
पिछले महीनों में कर्मचारियों द्वारा पीसीसीएफ, मुख्य वन संरक्षक एवं जिला प्रशासन को हस्ताक्षरित शिकायतें सौंपी गई थीं।
दैनिक यशोन्नति में समाचार प्रकाशन के बाद पटेल ने कहा —
“मैं ईमानदारी से काम करता हूँ, इसलिए कुछ कर्मचारी शिकायत देकर मुझ पर दबाव बना रहे हैं। मैं कहीं गलत नहीं हूँ। जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।”
हालांकि योगेश पटेल पर कर्मचारियों ने बेहद गंभीर आरोप लगाये थे । महिला कर्मचारी ने भी कलम बद्ध बयान दिये थे
कर्मचारियों का कहना है कि जाँच शुरू होने के बावजूद कार्यस्थल और अधिकार वही बने रहने से निष्पक्षता संदिग्ध हो रही है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, चल रही जांच के दौरान भी उनकी कार्यशैली और निर्णयों पर सवाल उठे हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि उच्च स्तरीय संरक्षण के कारण विभागीय कार्यवाही प्रभावहीन होती दिख रही है।



