छिंदवाड़ादेश विदेशधर्ममध्यप्रदेश

शंकराचार्य स्वामी सदानंद जी ने कहा कि आशाराम बापू पर अत्याचार हो रहा है 

Chhindwara 20 April 2025
छिंदवाड़ा यशो:- जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती जी  द्वारकापीठ के प्रथम नगर  आगमन पर पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधकों ने आत्मिक स्वागत कर पूज्य बापूजी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे जनमंगलकारी सेवाकार्यों से अवगत कराया । संस्था से जुड़े समाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू ने शंकराचार्य जी को बताया कि पूज्य बापूजी की पावन प्रेरणा से श्री योग वेदांत सेवा समिति वर्ष भर बच्चों , युवा और बुजुर्गों के लिए सेवाकार्य कर सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करती है । 
जिसमें विद्यार्थी उज्ज्वल भविष्य निर्माण शिविर , पर्यावरण संरक्षण हेतु तुलसी पूजन , कत्लखानों से बचाई गई हजारों गायों का भरण पोषण , गीता जयंती महोत्सव , छाछ वितरण , आदिवासी क्षेत्रों में भण्डारे एवं 14 फरवरी : मातृ – पितृ पूजन दिवस की सेवा प्रमुख हैं । जिसमें प्रतिवर्ष जिले में 10 से 12 लाख लोग लाभांवित होतें हैं ; देशभर की संख्या करोड़ों में है । श्री साहू ने उन्हें खजरी गौशाला , गुरुकुल और लिंगा आश्रम में आने के लिए  आमंत्रित करने के साथ साथ सनातन संस्कृति और संतों पर हो रहे अत्याचारों से भी अवगत कराया । 
जगतगुरु शंकराचार्य जी ने सेवाकार्यों पर प्रसन्नता जाहिर कर पूज्य बापूजी पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया  । इस दौरान समिति के  अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , सुभाष इंगले , विलास घोगे, बबलू सूरज प्रसाद माहोरे , नारायण ताम्रकार ,  रामराव लोखंडे , कैलाश राउत , गोवर्धन मालवीय ,तिलक सिंह पन्द्राम , अशोक कराडे , भूपेश पहाड़े मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!