टेक्नोलॉजीमध्यप्रदेशसिवनी

विज्ञान से जुड़े माडल को प्रस्तुत किया विद्यार्थियों ने –  संस्कृति कश्यप 

सरस्वती विद्या मंदिर कोटरा में हुआ आयोजन, दौ से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग 

सिवनी यशो:- विश्व पटल पर आधुनिक और आत्मनिर्भर भारत कि शक्ति के प्रति रूचि देखते हुये छात्र -छात्राओं ने भोपाल के सरस्वती विद्या मंदिर कोटरा में दो दिवसीय विज्ञान माडल को प्रस्तुत कर टेक्नोलॉजी के प्रति अपनी मानसिक शक्ति का सराहनीय परिचय दिया । 

 

 विद्यार्थी को संस्कार ,शिक्षा और सशक्त जीवन के उद्गम स्थल सरस्वती विद्या मंदिर कोटरा में दो दिवसीय विज्ञान से जुड़े सुरक्षात्मक ,आधुनिक कृषि ,स्मार्ट सिटी के साथ साथ संचार पर विभिन्न सरस्वती विद्या मंदिर के जिले -तहसील कि शाखाओं के छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिनका उनके अभिभावकों और गुरुजनों ने मनोबल बढ़ाया ।
          कोटरा भोपाल सरस्वती विद्या मंदिर कि कक्षा पांचवीं कि अध्यनरत बहन संस्कृति कश्यप एंव कक्षा दूसरी कि बहन सृष्टि कश्यप ने क़हा कि हमारे लिये ये गौरव क पल था जो हमारे विद्यालय में इस प्रकार क आयोजन किया गया और हमें इसे देखने क अवसर मिला क्यों कि आधुनिक टेक्नोलाजी संस्थानों से जुड़े उपकार पर हमारे पिता कार्यरत है जिसके कारण हमें भी ऐसे आयोजन में संलग्न और देखने कि प्रेरणा सदैव देते है ।
       इस अवसर पर इंजी. लक्ष्मी कश्यप ने अवलोकन करने पर पाया कि विद्यार्थी को इस प्रकार के आयोजन -कार्य के प्रति जो सरस्वती विद्या मंदिर कि विभिन्न जिलों में से ग्वालियर ,सागर ,होशंगाबाद (नर्मदापुरम )विदिशा ,सिहोर ,गुना ,अन्य जिलों एंव तहसील कि शाखाओं से जुड़े विद्यार्थी ने जो प्रदर्शन किया वो अद्वितीय रहा सरस्वती विद्या मंदिर ऐसी शिक्षा संस्थान देखा जिसने लाभांश के लिये नहीं अपितु विद्यार्थी के जीवन को संस्कार ,मर्यादा ,शिक्षा और सशक्त जीवन में अनुशासन के साथ भविष्य के निर्माण पर पहल करती है मैंं गौरान्वित हूँ  मेरे बच्चे इस विद्या पीठ में शिक्षा ग्रहण करते है । 
     सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य कल्याण सिंह चंदेल से प्राप्त जानकारी अनुसार इसमें दो सौ से अधिक बालक -बालिकाओं ने हिस्सा लिया जो कक्षा चौथी से बारहवीं में अध्यनरत है जिन्होंने अपने विवेक और गुरुजनों के मार्गदर्शन एंव अभिभावकों के सहयोग से इन बच्चों के मानसिक विकास और आधुनिक विज्ञान टेक्नोलाजी से सरल माडल तैयार किये है ।  ये आयोजन इस संस्था पर होते रहते साथ ही खेल ,स्वास्थ और बौद्धिक विकास से जुड़े अन्य कार्यक्रम भी समय समय पर संचालित किये जाते है ।  उन्होंने क़हा कि विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य और राष्ट्रप्रेम से अभिभूत करना एक जागरूक जीवन के रूप पर नागरिक बनना हमारा उद्देश् हे जो समाज कि बुराइओ से दूर होकर अपना ,अपने परिवार ,स्कूल और देश क नाम गौरान्वित करें । 
           कश्यप ने बताया कि इस विज्ञान माडल पर डिफेंस सिस्टम (आर्मी केम्प ) को सुरक्षित रखने ,स्मार्ट सिटी ,स्मार्ट आधुनिक गांवों क विकास ,जेविक खेती और कृषि उपकरणों को सोलर ऊर्जा से जोडऩे ,पवन चक्की से विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करना ,हाइड्रोलिक पुल क निर्माण करना ,आपदा प्रबंधन के तरीके के साथ यातायात ,फायर सिस्टम अन्य उपकरणों को माडल के द्वारा प्रस्तुति दी। विद्यार्थी द्वारा दी गयी प्रस्तुति की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा कि संस्कृति – सृष्टि कश्यप ने क़हा सरस्वती विद्या मंदिर से जुड़ी दीदी श्रीमती यशोदा यादव ,दीदी श्रीमती निलेश गुप्ता ,दीदी श्रीमती ममता और दीदी श्रीमती लिलेश लहरे के सानिध्य और मार्गदर्शन पर ये अवसर हमें प्राप्त हुआ ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!