बालाघाटमध्यप्रदेश

यूपीएससी में चयनित नगर की आईएएस बेटी फरखन्दा को  नपाध्यक्ष ने दीं शुभकामनाएँ 

परिवारजनों को दी बधाई, कहा- युवाओं को मिलेगी प्रेरणा 

Balaghat 22 April 2025
बालाघाट यशो:- यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होकर 2025 में जारी हुये परिणाम में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। बालाघाट नगर की बेटी फरखन्दा कुरैशी के आईएएस बनने पर जहां उन्हें बधाई देने वाले निवास स्थान पर पहुंचे इसी बीच नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने भी अधिवक्ता गुड्डू मलिक के निवास पर पहुंचकर उनकी बेटी तथा पूरे परिवार को इस ऐतिहासिक सफलता के लिये पौधा भेंट कर बधाई प्रेषित की। 
नपाध्यक्ष ने बताया कि बालाघाट शहर के लिये यह गौरव का क्षण है कि हमारे शहर की बिटियां फरखन्दा ने आईएएस बनने का गौरव हासिल किया है इससे पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। जिस प्रकार उनके परिवार ने समर्पण दिखाया और संस्कार डालने के साथ ही अध्ययन के प्रति प्रेरित किया उसका परिणाम इस सफलता में परिलक्षित हो रहा है। ऐसी बिटियां ना सिर्फ समाज बल्कि पूरे जिले के लिये प्रेरणादायी है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा बिटियां फरखन्दा का नागरिक सम्मान कार्यक्रम भव्यतम स्वरूप में आयोजित किया जायेगा। क्योंकि आज इस बेटी के प्रयास ने ना सिर्फ बेटी पढ़ाने के महत्व को समझाया है बल्कि समाज में बेटियों की शिक्षा और उनके योगदान को भी प्रस्तुत किया। सरकार द्वारा बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की सच्ची सफलता इसी अर्थो में सामने है कि एक विलक्षण प्रतिभा की धनी इस बेटी ने ना सिर्फ परिवार बल्कि बालाघाट नगर और जिले का मान-सम्मान बढ़ाया है। 

युवाओं को मिलेगी प्रेरणा-नपाध्यक्ष 

नपाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने कहा कि फरखन्दा की इस सफलता से नगर एवं जिले के उन युवाओं को प्रेरणा मिलेगी जो यूपीएससी तथा राज्य प्रशासनिक सेवा की तैयारियों में लगे रहते है जिन्हें सफलता नहीं मिलती है और वे निराश हो जाते है, जरूरी है कि लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित किया जाये तो सफलता जरूर मिलती है इसलिए फरखन्दा कुरैशी की कामयाबी उन सभी युवाओं के लिये प्रेरणादायी है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!