क्राइमसिवनी

लखनादौन के पास ट्रक में अज्ञात कारण से लगी आग 

  सिवनी यशो:- जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 मड़ई घाटी के पास सुबह के समय सिवनी से जबलपुर की ओर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई और ट्रक धू-धू कर जल गया।
    जानकारी के अनुसार एक ट्रक सिवनी से जबलपुर की ओर जा रहा था। जब वह मड़ई घाटी के समीप पहुंचा तो अचानक उसमें आग लग गई। ड्राइवर ने ट्रक को रास्ते में खड़ा कर दिया। चालक परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। 
   प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी लखनादौन पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद लखनादौन पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जहां आग पर काबू पाया गया। जिस जगह यह घटना घटित हुई वहां वाहनोंऔर लोगों का आना-जाना अधिक होता है। यदि घटना के दौरान लोग मौजूद रहते या वाहनों का आना-जाना होता यदि ट्रक अन्य किसी वाहन से टकरा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
     फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लखनादौन थाना प्रभारी के. पी. धुर्वे ने बताया कि सूचना मिली थी की मड़ई के समीप एक ट्रक पर आग लग गई है। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। अब यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आग किन कारणों से लगी ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!