छिंदवाड़ादेश विदेशधर्मनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशलाइफस्टाइलसिवनी

विश्व कल्याण के लिये गंगा दशहरा पर माता बैनगंगा का पूजन

 

सिवनी 31 मई 2023
सिवनी यशो:- विश्वकल्याण की कामना से ब्रम्हलीन जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वारूपानंद जी महाराज के परम शिष्य ब्रह्मचारी श्री निर्विकल्प स्वरूप जी द्वारा गंगा दशहरा के पुनीत अवसर पर ग्रामीण भक्तों के साथ माता बैंनगंगा तट पर पहुँचकर विशेष पूजन अर्चन कर 51 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक एवं 1008 दीपों से दीपदान किया गया। इस अवसर पर मड़वा, जैतपुर, सीतारामपुर, हथनापुर,बंडोल सहित अन्य गावों से आये लोगों ने भी ब्रह्मचारी जी के साथ साथ पूजन, दर्शन, दीपदान सहित आरती किये।
चकरघटा घाट में दत्तात्रेय आश्रम बंडोल के
साथ ही अन्य तीर्थ स्थानों में गुरुधाम दिघोरी, मातृधाम, कातलबोडी, एवं श्री हनुमान मन्दिर जाम में जाकर पूजन अर्चन दर्शन भी किया।
ब्रम्हचारी ने कहा कि माता बैनगंगा इस क्षेत्र के लिये जीवन दायनी है । इनकी नित्य वंदना से क्षेत्र में खुशहाली और शांति की स्थापित होगी ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!